
नया मोबाइल फोन खरीदने के इच्छुक युवा अक्सर किसी न किसी ऑफर का इंतजार करते रहते हैं. उन्हें यह अच्छी तरह से मालूम है कि ऑफर के समय फोन खरीदने से हजारों रुपयों का फायदा मिल जाता है. ये ऑफर अक्सर किसी खास मौके पर ही कंपनियों द्वारा दिये जाते हैं. शायद युवाओं को वैलेंटाइन डे पर किसी ऑफर का इंतजार होगा. यदि ऐसा है तो आपका इंतजार खत्म हो गया और आपके लिए खुशी का मौका आ गया और अब आप तत्काल ऐपल का आईफोन 12 मिनी खरीदिये और अब तक की सबसे बड़ी छूट का लाभ उठाइये.
टेक की दिग्गज कंपनी ऐपल ने कुछ दिन पहले आईफोन 12 सीरीज के 4 नए आईफोन लांच किए हैं. इसमें से ऐपल आईफोन 12 मिनी इस सीरीज का सबसे किफायती फोन है. इस फोन को लेकर यह बताया जा रहा है कि कि अमेजन की ओर से इस फोन को सबसे कम कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेजन कंपनी ओर से दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी के अनुसार आईफोन सीरीज के इस आईफोन 12 मिनी को लगभग 6 हजार रुपये कम में बेचा जा सकता है.
आईफोन 12 मिनी फोन को 66,900 रुपये के बजाए 60,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके लिए ग्राहकों को एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, जिसके तहत 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. तो अगर आप आईफोन खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट के अनुसार इस ऐपल आईफोन 12 मिनी को सबसे आधुनिक फोन माना जा रहा है. इसके फीचर इतने शानदार हैं कि इस फीचर वाले दूसरी कंपनियों के फोन की कीमत काफी अधिक हो सकती है. एक्सपर्ट ने संकेत दिये हैं कि इस फोन को लेने का मतलब फायदे का ही सौदा हो सकता है.