Apple ने नए कलर में लॉन्च किए iPhone 14 और iPhone 14 Plus, जानें क्या है खास

Apple हमेशा से अपनी नई सीरीज के लॉन्च के पांच-छह महीने बाद एक नया कलर ऑप्शन पेश करती आई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Apple iPhone 14 सीरीज के दो मोबाइल के लिए नया कलर पेश हुआ है।

Highlights

  • Apple iPhone 14 और Apple iPhone 14 Plus फोन के लिए आया येल्लो कलर
  • नई सीरीज के लॉन्च के पांच-छह महीने बाद एक नया कलर ऑप्शन पेश करती कंपनी
  • अब यूजर्स को रेड, ब्लू, पर्पल और वाइट के बाद येल्लो कलर ऑप्शन भी मिलेगा

दुनिया की दिग्गज टेक निर्माता कंपनी Apple ने Apple iPhone 14 और Apple iPhone 14 Plus फोन के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। कंपनी ने इन दोनों डिवाइस को येल्लो कलर वैरियंट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि एप्पल हमेशा से अपनी नई सीरीज के लॉन्च के पांच-छह महीने बाद एक नया कलर ऑप्शन पेश करती आई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Apple iPhone 14 सीरीज के दो मोबाइल के लिए नया कलर पेश हुआ है। यानी कि अब यूजर्स को रेड, ब्लू, पर्पल और वाइट के बाद येल्लो कलर ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि इस सीरीज के प्रो मॉडल्स को येलो कलर में नहीं लाया जाएगा। आइए, आगे आपको नए कलर और फोन के बारे में जानकारी देते हैं।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया कलर

जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कंपनी ने फोन का नया कलर यानी की येल्लो कलर पेश कर दिया है। अब iPhone 14 और iPhone 14 Plus येल्लो कलर में भी बाजार में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो आईफोन iPhone 14 फोन 79,900 रुपये में मिलेगा। जबकि iPhone 14 Plus, 89,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, यूजर्स येल्लो कलर वाले आईफोन को 10 मार्च तक प्री ऑर्डर कर सकते हैं और इनकी सेल 14 मार्च से शुरू हो जाएगी।यह भी पढ़ेंःOnePlus Ace 2V फोन 16GB रैम, Dimensity 9000 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें खूबियां

लॉन्च पर क्या बोले हेड

नए कलर ऑप्शन के लॉन्च को लेकर कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट Bob Borchers ने कहा कि यूजर्स आईफोन को काफी पसंद करते हैं और अपने काम के लिए भी इस पर निर्भर रहते हैं अब कंपनी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस का येल्लो कलर में लेकर आई है। फोन में दमदार बैटरी, लाइटवेट डिजाइन, प्रो लेवल कैमरा, शानदार इमरजेंसी SOS सेटेलाइट फीचर्स और आईओएस 16 उपलब्ध है। यह यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। 

आखिर में आपको यह भी बताते चलें कि अब आईफोन 14 आईफोन और 14 प्लस के लिए नए कवर भी मिलेंगे। यूजर्स फोन के कवर को Canary yellow, olive, sky, और iris जैसे चार ऑप्शन में खरीद पाएंगे।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, Exynos 1330 चिपसेट से हो सकता है लैस

Web Stories