आ गया सुपर गेमिंग फोन ASUS ROG Phone 7, 12GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 से है लैस

ASUS ROG Phone 7 में 12 जीबी तक रैम, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 6.78 इंच डिस्प्ले जैसी कई खूबियां शामिल हैं।

Highlights

  • सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ नया ASUS ROG Phone 7
  • पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 6.78 इंच डिस्प्ले से है लैस
  • गेम खेलने के लिए जबरदस्त है यह डिवाइस

65229

स्मार्टफोन निर्माता ASUS ने आज बाजार में अपना गेमिंग स्माटफोन ASUS ROG Phone 7 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को ROG सीरीज के तहत बाजार में उतारा गया है। फोन में यूजर्स को कई फ्लैगशिप फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें 12 जीबी तक रैम, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 6.78 इंच डिस्प्ले जैसी कई खूबियां शामिल हैं। आइए, आगे ASUS ROG Phone 7 स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानते हैं।

ASUS ROG Phone 7 की कीमत

कीमत की बात करें तो इस तगड़ा गेमिंग के स्मार्टफोन को कंपनी ने 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट के साथ बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 74,999 रुपये रखी गई है। फोन के लिए यूजर्स को Phantom Black और Storm White जैसे दो कलर मिल जाएंगे। सेल की बात करें तो फोन को आने वाले मई के महीने से विजय सेल्स के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल किया जाएगा। वहीं, आने वाले कुछ समय में सेल डेट का ऐलान भी किया जाएगा।यह भी पढ़ेंःVivo T2 5G और Vivo T2x 5G हुए लॉन्च, धांसू टर्बो फीचर्स के साथ कीमत 11999 से शुरू

ASUS ROG Phone 7
ASUS ROG Phone 7

ASUS ROG Phone 7 के स्पेसिफिकेशंस

Display6.78 इंच HD+ AMOLED डिस्प्ले
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
Memory12GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

ASUS ROG फोन 7 6.78-इंच का सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 2448×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। डिस्प्ले पर HDR10+ सपोर्ट, 1500 निट्स ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में गेमिंग के लिए जबरदस्त क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाया गया है।

स्टोरेज और OS

ASUS ROG फोन 7 में यूजर्स को 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। आरओजी फोन 7 डिवाइस एंड्रॉइड 13 आधारित आरओजी यूआई और जेन यूआई पर रन करता है। कंपनी फोन को 2 प्रमुख OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट भी देगी।

बैटरी और कैमरा

ASUS ROG फोन 7 में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा लेंस, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 8MP मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस 6000mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो ASUS ROG फोन 7 को IP54 रेटिंग मिली हुई है, जिसकी मदद से फोन पानी और धूल से बच सकता है। बेहतर ऑडियो के लिए फोन में 12 x 16 सुपर लीनियर फ्रंट फेसिंग स्पीकर Dirac HD ऑडियो के साथ दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा फोन के वजन और डायमेंशन की बात करें तो डिवाइस 173x77x10.3mm और 239 ग्राम का है।यह भी पढ़ेंःRealme Narzo N55 फोन 12GB तक RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Web Stories