Maruti दे रही है CNG कारों पर 40 हजार का डिस्काउंट, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत

1547

देश में बढ़ती कीमतों से आज हर कोई परेशान है और इसका सबसे ज्यादा बोझ आम-आदमी की जेब पर पड़ रहा है। ऐसे में CNG कारों की डिमांड बढ़ने लगी है। मारुति सुजुकी अपनी CNG कारों के लिए काफी पॉपुलर है। कंपनी की ज्यादातर कारें S-CNG में में उपलब्ध है। आइये जानते हैं मारुति की इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में।

CNG कारों पर बम्पर ऑफर्स

मारुति सुजुकी की Alto (S-CNG) पर इस समय पूरे 35 हजार रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी WagonR (S-CNG) पर 30 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। जबकि छोटी कार S-Presso (S-CNG) पर 40 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा EECO (S-CNG) खरीदने पर आप पूरे 40 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जबकि प्रीमियम हैचबैक कार Celerio (S-CNG) पर पूरे 40 हजार रुपये का लाभ उठाया जा सकता है।  इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए 4 हजार रुपये तक का खास LTC लाभ भी मिल रहा है। 

Nissan की कारों 90 हजार रुपये तक की बचत

डिस्काउंट के मामले में निसान इंडिया भी पीछे नहीं है। इस समय कंपनी अपनी लग्जरी एसयूवी Kicks पर 90 हजार रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। इस गाड़ी की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है। खास बात यह है कि यह एक फीचर्स लोडेड कार है। कंपनी का दावा है कि इसमें अपने सेगमेंट का सबसे दमदार टर्बो इंजन लगा है। मैन्युअल के साथ यह CVT गियरबॉक्स में उपलब्ध है।             

इसके अलावा आप अगर Datsun Redi-Go खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक दम सही मौका साबित हो सकता है। जी हां इस कार पूरे 45 हजार रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इसके अलावा सरकारी और पीएसयू कर्मचारियों के लिए 15 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। Redi-Go की कीमत 2.86 लाख रुपये से शुरू है। आपको बता दें कि जल्द ही कारों के दाम बढ़ने वाले हैं, ऐसे में इन डिस्काउंट का फायदा उठा कर आप काफी बचत कर सकते हैं।                            

Web Stories