
अगर आप अपने छोटे और मध्यम साइज के कमरे के लिए एयर कंडीशनर (air conditioner) की तलाश कर रहे हैं, तो फिर इस समय अमेजन पर Blockbuster Value Days (14-17 अप्रैल) सेल की शुरुआत हो चुकी है। इसमें आप ब्लू स्टार (Blue Star) के इन्वर्टर स्प्लिट एसी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। ब्लू स्टार का 1.2 टन क्षमता वाला 3 स्टार एसी अभी अमेजन पर 41 फीसदी की छूट के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं क्या है कीमत और ऑफर्स…
Blue Star 1.2 टन एसी की कीमत
अमेजन पर ब्लू स्टार 1.2 Ton 3 स्टार कन्वर्टिबल 4 in 1 कूलिंग इन्वर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी 57,500 रुपये है। इस समय सेल के दौरान इस एसी पर 41 फीसदी की छूट मिल रही है यानी इसे आप 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर EMI पर खरीदना चाह रहे हैं, तो फिर 1624 रुपये मासिक की खर्च पर खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर की बात करें, तो SBI Credit Card के जरिए खरीदते हैं, तो फिर 5000 रुपये से अधिक की खरीदारी पर 10 प्रतिशत यानी कि 1750 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं।
कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसके साथ इन्वर्टर कंप्रेसर पर कंपनी 10 साल और पीसीबी पर 5 साल की वारंटी दे रही है।

Blue Star 1.2 टन एसी के फीचर्स
ब्लू स्टार का यह एसी 1.2 टन क्षमता से लैस है, जो 110 स्क्वायर फीट साइज के कमरे के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो हीट लोड के हिसाब से स्पीड को एडजेस्ट कर देता है। यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है और सालाना 865.48 units बिजली की खपत करता है। बता दें इसमें कॉपर कंडेंसर क्वाइल का उपयोग किया गया है, जो बेहतर कूलिंग प्रदान करता है और मेंटिनेंस की जरूरत भी कम पड़ती है।
इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 100 प्रतिशत कॉपर, ड्राई मोड, ईको मोड, हिडेन डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस और टर्बो कूल फीचर मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें ऑटो डिफ्रॉस्ट, मल्टी सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 52 डिग्री सेल्सियस पर भी यह अच्छे से कार्य करता है। इसका नॉयज लेवल 38.1(db) है।