LG Wi-Fi Window AC पर मिल रही 30,000 रुपये की जबरदस्त छूट, जानें कितनी बनेगी EMI

LG के इस विंडो एसी की एमआरपी अमेजन पर 65,990 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर फिलहाल 46 प्रतिशत की छूट दे रही है।

34119

मौसम बदलने के साथ एयर कंडीशनर (air conditioner) की कीमत भी कम हो रही है। अगर आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर अभी मौका बढ़िया है। कई एयर कंडीशनर कंपनियां अपनी विंडो और स्प्लिट एसी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप LG का Wi-Fi Window AC खरीदना चाहते हैं, तो अभी यह काफी सस्ते में मिल रहा है। इस समय अमेजन पर LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Wi-Fi Window AC पर 46 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। आइए जान लेते हैं इसकी कीमत और ईएमआई विकल्पों के बारे में…

LG 1.5 Ton Wi-Fi Window AC की कीमत

LG के इस विंडो एसी की एमआरपी अमेजन पर 65,990 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर फिलहाल 46 प्रतिशत की छूट दे रही है। इसके बाद इसे आप 35,699 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर ईएमआई की बात करें, तो कंपनी इसे 1,680 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा, 5,290 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मौजूद है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा, पीसीबी पर 5 वर्ष और गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ेंः 26,000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung 5 Star Split Inverter AC, जानें ईएमआई की पूरी डिटेल

LG Wi-Fi Window AC

LG 1.5 Ton Wi-Fi Window AC के फीचर्स

एयर कंडीशनर की बात हो, तो LG ब्रांड पर भरोसा किया जा सकता है। विंडो एयर कंडीशनर के लिहाज से यह परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो एलजी 1.5 टन 5 स्टार डुअल इनवर्टर वाई-फाई विंडो एसी कंवर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग, एचडी फिल्टर से लैस है। इसका कंप्रेसर हीट लोड के हिसाब से पावर को समायोजित कर देता है। यह 5 स्टार रेटिंग से लैस एनर्जी इफिशियंट एसी है। 1.5 टन क्षमता से लैस है यानी मध्यम आकार के कमरों (111 से 150 वर्ग फुट) के लिए आदर्श हो सकता है। इनडोर और आउटडोर यूनिट विशेष ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो न सिर्फ स्थायित्व प्रदान करता है, बल्कि रेत, नमक, औद्योगिक धुएं, प्रदूषक आदि से बचाता है। डुअल कूल विंडो एयर कंडीशनर से आपको बेहतर कूलिंग मिलती है।

यह भी पढ़ेंः आधी कीमत पर खरीदें Blue Star का 1.5 Ton Split AC, जानें कीमत और ईएमआई ऑप्शन

Web Stories