
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर Big Saving Days 2022 सेल चल रही है। इस खास सेल में यूजर्स को कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट, डील्स, बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि Flipkart Big Saving Days सेल में Blaupunkt, MI और Philips के 50 इंच स्मार्ट टीवी पर 75 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि यह सेल कल यानी 27 जुलाई तक जारी रहेगी। अगर आप एक नया और बड़ा स्मार्ट टीवी लेने का मन बना रहे हैं तो यह डील आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है। आइये, आगे आपको इन तीनों स्मार्ट टीवी की नई कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Blaupunkt 50-इंच 4K Android TV
Blaupunkt के इस स्मार्ट टीवी को फिलहाल डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Blaupunkt 50-इंच टीवी में 4K LED-IPS डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 3840 X 2160 का पिक्सल रिजॉल्यूशन,60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन दिया गया है। साथ ही यह टीवी DTS TruSurround ऑडियो, Dolby MS12 साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। बेहतर ऑडियो के लिए 60W स्पीकर आउटपुट के साथ 4 स्पीकर मिल जाते हैं। स्टोरेज के मामले में टीवी में 2GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टीवी एंड्रॉयड 10 OS पर काम करता है। इसके साथ ही टीवी में आई-बिल्ट क्रोमकास्ट और एप्पल एयरप्ले की सुविधा भी मिल जाती है। टीवी के साथ Google Assistant बटन से लैस रिमोट मिलता है। यूजर्स Google Play Store से ऐप्स भी एक्सेस कर सकते हैं। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई दिया गया है, जो 2.4GHz और 5GHz बैंड पर चलता है। वहीं 3 एचडीएमआई और 3 यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी इस टीवी के लिए 1 साल वारंटी + एक्सेसरीज के लिए 6 महीने की वारंटी देती है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप को लेकर आ रहा है बड़ा ही मजेदार फीचर, आसानी से मिल जाएगी ये खास जानकारी
MI 50 इंच 4K अल्ट्रा एचडी एंड्रॉइड स्मार्ट एलईडी टीवी
MI के इस 50 इंच स्मार्ट टीवी को फिलहाल डिस्काउंट के बाद 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 3840 x 2160 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। टीवी का व्यूइंग एंगल 178 डिग्री का है। इसमें गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स को जोड़ने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं, इसके साथ ही हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी जोड़ने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट शामिल हैं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी भी एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इसमें किड्स मोड की सुविधा भी दी जाती है। टीवी में डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+, एचएलजी और विविड पिक्चर इंजन सपोर्ट मिल जाता है। इसके साथ ही यह एमआई टीवी 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
Philips 50 इंच 6600 सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी
Philips के 50 इंच स्मार्ट टीवी को फिलहाल डिस्काउंट के बाद 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 3840×2160 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता हैं। कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और अन्य यूएसबी डिवाइस मिल जाते हैं। ऑडियो की बात करें तो इसमें 20 वाट आउटपुट के स्पीकर दिए गए हैं। टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसी कई ऐप आसानी से चलाई जा सकती है। इस टीवी में भी डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ सपोर्ट मिल जाता है। टीवी में बिल्ट-इन वाईफाई भी दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी टीवी पर 2 साल की वारंटी देती है।
यह भी पढ़ें: Tecno Spark 9T जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में तगड़े फीचर्स से होगा लैस