
Sunday Living Outdoor Heater: ठंड का मौसम आते ही लोगों को रूम हीटर (Room Heater) की याद सताने लगती है। अब जब ठंड आ चुकी है तो कई लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए रूम हीटर की तलाश करने लगे हैं। लेकिन आपने Room Heater सिर्फ ऐसे देखे होंगे जो जमीन या किसी एक स्थान पर रख कर चलाने पड़ते हों। हीटर को जमीन पर रख कर चलाने से रिस्क भी बढ़ जाता है। तो इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हम आपको ऐसे Heater से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं, जो AC की तरह दीवार पर भी टंगा जा सकता है।

ऑनलाइन मिल रहा खास हीटर
दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसे Wall Mounted Room Heater के तौर पर जाना जाता है। यह कम बिजली में पूरे रूम को आसानी से गर्म कर देता है। यदि आप भी एक अच्छे हीटर की तलाश में हैं, तो यह हीटर आपकी पहली पसंद बन सकता है। यह Wall Mounted Room Heater आपको 3 पावर सेटिंग में मिलेगा। जिसकी मदद से आप इसको कम, मीडियम या फिर हाई पर चला सकते हैं। हीटर का मोड रूम के आकार के आधार पर लो, मीडियम या हाई में बदला जा सकता है। इसमें 12 घंटे का टाइमर भी दिया गया है। इस टाइमर को आप रिमोट कंट्रोल से सेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:बजट फ्रेंडली है यह पोर्टेबल Room Heater, कमरे को रखता है एकदम गर्म, जानें कीमत
Heater की खासियत
Wall Mounted Room Heater की खासियत यह है कि, यह एक वाटरप्रूफ हीटर है। जिससे इस पर पानी जाने पर भी यह खराब नहीं होगा। इसके अलावा, यह हीटर काफी मजबूत होने के साथ ही स्टाइलिश भी बनाया गया है। यह आपके रूम या जहां भी आप इसे लगाते हो वह काफी अच्छा और आकर्षक लगेगा। इसमें गर्म हवा को स्विंग करने यानी हर जगह रोटेट करने की भी सुविधा मिलेगी। इस हीटर को एल्युमिनियम अलॉय केसिंग में तैयार किया गया है। इसके अंदर कार्बन फाइबर ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है। बता दें, आपको एक मात्र इकलौते कलर यानी सिर्फ ब्लैक कलर में ही मिलेगा।

Heater की कीमत
Sunday Living Outdoor Heater की कीमत की बात करें, तो इसकी एमआरपी 29,999 रुपये है। इ-कॉमर्स साइट Amazon पर मिल रहे आकर्षक ऑफर के तहत आप इसे मात्र 18,243 रुपये में खरीद सकते हैं। यदि आप सारी धनराशी का भुगतान एक बार में नही करना चाहते हैं, तो आप इस हीटर को नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप Amazon Pay ICICI के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 6 महीने तक 4,054 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें:घर पर मिलेगा Foot Spa का मजा, किफायती दाम में लाएं ये बेस्ट Foot Spa Massager