
Tvs Motor समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती है। ताकि बिक्री में इजाफा हो सके। मई महीने में अगर आप tvs की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर बाइक TVS Star City Plus पर काफी अच्छे ऑफर्स लेकर आई है जिससे आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं, आइये जानते हैं।
स्पेशल ऑफर
TVS Star City Plus को माई महीने में खरीदने पर आपको अच्छी बचत हो सकती है। इस बाइक पर पर 6.99 फीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट मिल रहा है, इसके अलावा इस बाइक पर 85 फीसदी लोग भी आपको मिल जाएगा, ग्राहकों की सहूलियत के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 69,465 रुपये है जबकि इसके डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 66,895 रुपये है।
किफायती इंजन
TVS Star City Plus में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक (Fi) वाला BS6 कंप्लायंट, 109cc का इंजन लगा है जो 8.08bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की वजह से अब बाइक 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी ऐसा कंपनी का दावा है। बताया जा रहा है कि नया इंजन बेहतर परफॉरमेंस देगा।बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। इसमें लगी Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिसकी वजह से यह पुराने मॉडल की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज देगी। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप है।
खास फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो, TVS Star City Plus बाइक में LED हेडलैंप्स देखने को मिलता है। इसके आलावा नए डिजाइन वाले रियर व्यू मिरर्स, नया डिजिटल एनॉलॉग कंसोल, USB मोबाइल चार्जर और ड्यूल टोन सीट जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है। इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।