
भारत की दिग्गज सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते Prepaid recharge Plans के लिए जानी जाती है। कंपनी यूजर्स को कई Best Recharge Plans की पेशकश करती है, लेकिन हम आज जिन प्लांस की जानकारी देने वाले हैं उसमें यूजर्स को 80 दिनों से ज्यादा की वैलिडिटी और कई आकर्षक फीचर्स मिल जाते हैं। बता दें कि Bharat Sanchar Nigam Limited के यह प्रीपेड प्लांस 485 रुपये, 499 रुपये और 599 रुपये में आते हैं। जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा बेनिफिट्स के साथ अन्य फीचर की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आपको यह बता दें कि यह प्लान 3जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, क्योंकि फिलहाल कंपनी 4G पर स्विच करने वाली है। वहीं, आने वाले समय में यह प्लान आपको 4G पर भी मिलेंगे। आइये, आगे जानते हैं कि इन BSNL Prepaid Plans में यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलते हैं।
BSNL 485 Prepaid Plans
बीएसएनल के 485 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 82 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है। वहीं इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 40 केबीपीएस हो जाती है।
यह भी पढ़े: क्यों इतनी धीमी चाल चल रहा है BSNL, जानें कब आएगा 4G

BSNL 499 Prepaid Plans
अगर बीएसएनएल के इस प्लान की बात करें तो यूजर्स को 80 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसके साथ ही कंपनी इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2GB डाटा की पेशकश करती है। खास बात यह है कि यह प्लान OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें Eros now का सब्सक्रिप्शन मिलता है, इसके साथ ही यूजर्स को Zing और PRBT भी ऑफर किया जाता है।

BSNL 599 Prepaid Plans
अगर बीएसएनल के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान रोजाना 5GB डाटा के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को इंटरनेट डाटा रात के 12 बजे से सुबह 5 बजे तक फ्री मिलता है। वहीं, प्लान में Zing सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी कि यह प्लान घर से काम कर रहे एम्पलइज के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।