BSNL 5G आने में नहीं होगी देरी, यहां जानें क्या है लॉन्च डेट

BSNL 5G आने में नहीं होगी देरी, खास बात यह है कि यह जानकारी देश के टेलीकॉम मंत्री Ashwini Vaishnaw द्वारा दी गई है।

51067

जहां भारत में फिलहाल BSNL 4G नेटवर्क अब तक शुरू नहीं हो पाया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल जल्द ही ग्राहकों को 5G का तोहफा देने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि अगले 5 से 7 महीनों में कंपनी 5G को लेकर बड़े काम करने वाली है। बताया गया है कि कंपनी आने वाले इन 5 से 7 महीनों में 1.35 लाख 4G टावर्स को 5G टॉवर्स में अपग्रेड करेगी। खास बात यह है कि यह जानकारी देश के टेलीकॉम मंत्री Ashwini Vaishnaw द्वारा दी गई है। इसलिए 5G सेवा जल्द शुरू होने का संकेत और भी तेज हो गया है। आपको बता दें कि कई सालों से बीएसएनएल 3जी सेवा प्रदान कर रहा है, वहीं 4G सेवा के लिए अब तक कोशिश जारी हैं, लेकिन अब नई तकनीक के आ जाने से 5G सेवा का जल्द लॉन्च होना भी तय माना जा रहा है। आइए, आगे जानते हैं कि BSNL 5G कब होगा लॉन्च और सरकार की प्लानिंग क्या है।

BSNL 5G Launch

जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम मिनिस्टर ने ऐलान किया है कि आने वाले कुछ महीनों में 1.35 लाख 4G टावर्स को 5G सेवा के लिए अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DoT) बीएसएनएल को 5जी कोर उपलब्ध करेगी, जिसकी मदद से आगे 5G सेवा शुरू होगी। 

यह भी पढ़े:Vodafone Idea दे रहा है 365 दिनों की वैलिडिटी,अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और बहुत कुछ, देखें ये 2 नए प्लांस

BSNL 5G launch Date
BSNL 5G

क्या है लॉन्च डेट 

हालांकि फिलहाल बीएसएनएल 5G लॉन्चिंग को लेकर कोई असल तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि साल 2023 के आने वाले 15 अगस्त को 5G सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि साल 2023 के 6 महीनों में 200 से अधिक शहरों में 5जी सेवा मिलने लगेगी। वहीं,आने वाले कुछ वर्षों में 5G को देश के 80 से 90 प्रतिशत शहरों तक फैला दिया जाएगा।

BSNL 4G

बताते चलें कि 5G सेवा को लेकर टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने टीसीएस (TCS) कंपनी से 5G उपकरण के साथ बीएसएनएल की मदद करने को कहा है। इसके साथ ही सरकार ने टीसीएस के साथ हाथ मिलाकर 4G सेवा देने का प्रपोजल भी स्वीकार कर लिया है। इस डील के तहत टीसीएस 4G साइट बनाएगी और 9 साल तक इसका रखरखाव भी करेगी। इसके अलावा टेलीकॉम मिनिस्टर ने यह भी बताया कि सरकार टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड को 500 करोड़ से 4000 करोड़ करने की योजना बना रही है ताकि इस सेक्टर में और नए बदलाव देखने को मिल सके।

यह भी पढ़े:Jio का धमाका, 30 दिन वाले प्लान में मिलेगा 50GB डाटा

Web Stories