
बीएसएनएल (BSNL) ने हाल ही में 2जीबी डेटा वाले दो 269 रुपये और 769 रुपये वाले प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं। मगर टेलीकॉम कंपनी ने अपनी बेवसाइट से 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये के प्लांस भी हटा दिए हैं। हालांकि ये प्लान खास लोकप्रिय नहीं थे और इन प्लांस से बीएसएनएल को बहुत ज्यादा फायदा भी नहीं हो रहा था। यह भी वजह हो सकता है कि बीएसएनएल (BSNL) आने वाले दिनों में हटाए गए प्लांस की जगह अधिक लाभ वाले नए प्लान की पेशकश करे। बता दें कि BSNL इस साल देश में 4G और अगले साल 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए भी कमर कस रहा है। आइए जान लेते हैं बीएसएनएल के 2जीबी डेटा वाले 269 रुपये और 769 रुपये वाले प्लांस के बारे में…
BSNL RS 269 प्रीपेड प्लान
BSNL ने हाल ही में इस प्लान को पेश किया था। इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन के साथ BSNL ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यूजर्स प्लान के दौरान हेलो ट्यून को बदल सकते हैं। प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, Eros Now Entertainment, Lystn Podcast Services, Challenges Arena games, Hardy Mobile game service, Lokdhun और Zing जैसी सर्विसेस का लाभ फ्री में उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः 84 दिनों की वैधता वाले ये हैं Airtel के बेस्ट प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा से साथ मिलेंगे ओटीटी लाभ

BSNL RS 769 प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। प्लान में यूजर्स Eros Now Entertainment, Lystn Podcast Services, Challenges Arena games, Hardy Mobile game service, Lokdhun और Zing की सुविधा का लाभ फ्री में ले सकते हैं।
BSNL ने बंद किए ये प्लांस
बीएसएनएल ने अपनी बेवसाइट से 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये वाले प्लांस हटा दिए हैं। जान लेते हैं इस प्लांस की डिटेल…
BSNL Rs 71 plan: बीएसएनएल ने इस प्लान को बंद कर दिया है। इस प्लान में 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग ऑफर किया जाता था। इसका मतलब है कि कोई फ्री कॉलिंग और मैसेज नहीं हैं। ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 20 रुपये का टॉक टाइम मिलता था। इसमें ग्राहकों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता था।
BSNL Rs 104 plan: बीएसएनएल के 104 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 18 दिनों की वैधता मिलती थी। इसमें यूजर्स को 99 रुपये वाले मौजूदा प्लान बेनिफिट्स और एक स्पेशल डिस्काउंट कूपन मिलता था।
BSNL Rs 135 plan: बीएसएनएल के 135 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1440 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता था। हालांकि इस प्लान में ग्राहकों को कोई डेटा बेनिफिट नहीं मिलता था। इस पैक की वैलिडिटी 24 दिनों की थी।
BSNL Rs 395 plan: बीएसएनएल के 395 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में 3000 मिनट की ऑन-नेट कॉलिंग और 1800 मिनट की ऑफ-नेट कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। हालांकि इन बेनिफिट्स के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को 20 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना पड़ता था। इस प्लान में यूजर्स को 71 दिनों के लिए प्रति दिन 2GB डेटा की सुविधा मिलती थी।
यह भी पढ़ेंः Airtel इन रिचार्ज प्लान के साथ फ्री दे रहा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, देख पाएंगे IND vs AUS क्रिकेट मैच