BSNL दे रहा है फ्री 74GB इंटरनेट डाटा, केवल इस दिन तक है ये ऑफर

दरअसल BSNL कंपनी अपने दो रिचार्ज प्लांस पर एक्स्ट्रा 74GB मुफ्त डाटा उपलब्ध करा रही है। खास बात यह है कि इस ऑफर के लिए आपको केवल 31 तारीख तक का ही वक्त मिलेगा।

Highlights

  • कंपनी अपने दो रिचार्ज प्लांस में 74GB मुफ्त डाटा उपलब्ध करा रही है
  • इस ऑफर के लिए आपको केवल 31 तारीख तक का ही वक्त मिलेगा
  • बीएसएनएल ने फिलहाल 74GB डाटा का ऑफर केवल बीएसएनएल कर्नाटक सर्कल में ही चालू किया है

भारत की दिग्गज सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। आपको बता दें कि ऑफर के तहत आपको 74GB तक इंटरनेट डाटा फ्री में इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। दरअसल कंपनी अपने दो रिचार्ज प्लांस पर एक्स्ट्रा 74GB मुफ्त डाटा उपलब्ध करा रही है। खास बात यह है कि इस ऑफर के लिए आपको केवल 31 तारीख तक का ही वक्त मिलेगा। यानी कि अगर आप ज्यादा इंटरनेट डाटा उपयोग करते हैं और 74GB फ्री इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो तुरंत रिचार्ज करें और बीएसएनएल के शानदार ऑफर का फायदा उठाएं। आइए, आगे आपको डिटेल में बताते हैं कि बीएसएनएल अपने कौन से रिचार्ज प्लान पर यह ऑफर दे रहा है और इन प्लान में आपको क्या कुछ मिलता है।

BSNL
BSNL

यह भी पढ़े:Airtel ले आया 60GB वाले महीने भर के प्लान, मिल रहा है सब कुछ फ्री

कहा मिलेगा BSNL ऑफर

जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल ने फिलहाल 74GB डाटा का ऑफर केवल बीएसएनएल कर्नाटक सर्कल में ही चालू किया है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से सामने आई है। शेयर किए गए पोस्ट में देखा जा सकता है कि कंपनी दो रिचार्ज प्लांस यानी 2,399 रुपये और 2,999 रुपये प्लान पर 18 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक ऑफर प्रदान कर रही है। इस ऑफर के तहत आपको 74GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा के साथ प्लान के अन्य बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा।

BSNL 2999 रुपये प्लान डिटेल

अगर बीएसएनल के 2,999 वाले रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यानी कि यह प्लान साल भर से भी ज्यादा दिनों के लिए दिया जा रहा है। प्लान में यूजर्स को 2GB इंटरनेट डाटा मिल रहा है। साथ ही कंपनी फिलहाल 75 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी प्रदान करेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो यूजर्स को पूरे साल के लिए 856 जीबी तक इंटरनेट डाटा मिलेगा। वहीं इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग,100 एसएमएस प्रतिदिन और PRBT, Eros Now जैसे ऐप्स का 30 दिन फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

BSNL 2399 रुपये प्लान डिटेल

अगर बीएसएनएल के 2,399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा के साथ फिलहाल 74GB इंटरनेट डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग,100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े:Airtel ने शुरू किए तीन नए Disney+ Hotstar वाले प्लान, डाटा, कॉलिंग और कई अन्य फीचर्स भी पाएं

Web Stories