ChatGPT को टक्कर देने आया Google Bard, यहां जानें दोनों में कौन है उस्ताद

आगे आपको इस पोस्ट में बताते हैं कि ChatGPT और Google Bard में कौन सा ज्यादा अच्छा AI टूल साबित हो सकता है।

Highlights

  • ChatGPT से होगी Google Bard की टक्कर
  • AI टूल पर 6 सालों से काम कर रहा था Google
  • OpenAI का चैट जीपीटी 2022 के नवंबर में आया था 

58561

बाजार में कुछ महीनों से ChatGPT का नाम जोर-शोर से लिया जा रहा है। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसकी मदद से काफी काम आसान हो जाते हैं। यह एक AI फीचर वाला सॉफ्टवेयर है और किसी के लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी भरे बाजार में कंपटीशन इतना बड़ा है कि कुछ महीनों बाद ही दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने एक नया AI फीचर टूल लॉन्च कर दिया है। इस नए AI टूल को कंपनी Google Bard नाम से लेकर आई है। हालांकि एआई टूल एक तरह से काम करते हैं, लेकिन इसमें कुछ चीजें काफी अलग हैं। आइए, आगे आपको इस पोस्ट में बताते हैं कि ChatGPT और Google Bard में कौन सा ज्यादा अच्छा AI टूल साबित हो सकता है।

ChatGPT और Google Bard

जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी को OpenAI कंपनी पिछले साल यानी कि 2022 के नवंबर में लेकर आई थी। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, गूगल ने अपनी नई सर्विस Google Bard को हाल ही में पेश किया है। गूगल अपने इस खास सॉफ्टवेयर के लिए पिछले 6 सालों से काम कर रहा था। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल के नए Bard टूल की पेशकश की है।

यह भी पढ़ेंःPaytm Wallet पर ट्रांजेक्शन और अमाउंट लिमिट सेट करें, रहें सेफ और बचाएं पैसा 

ChatGPT के बारे में जानें

सबसे पहले आपको बता दें कि चैट जीपीटी एक ऐसा टूल है है, जो आपको किसी भी प्रकार के सवाल का सटीक जवाब देता है। यह एक लैंग्वेज मॉडल है, इसे इंटरनेट टेक्स्ट के वाइड रेंज के लिए बनाया गया है। इससे यूजर्स किसी भी प्रकार के सवाल कर सकते हैं, गाने लिख सकते हैं, किसी गणित के सवाल को सॉल्व कर सकते हैं और बेसिक कोडिंग जैसी कई चीजें की जा सकती हैं।

Google Bard के बारे में जानें

अगर Google Bard की बात करें तो यह भी एक ही AI टूल है, जो कम्युनिकेशन के लिए शानदार साबित हो सकता है। यह लैंग्वेज मॉडल फॉर डॉयलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA पर बेस्ट है। इसमें भी चैट जेबीटी की तरह ही काम किया जाता है, लेकिन इसमें वेब इंफॉर्मेशन होने के चलते यह ज्यादा भरोसेमंद माना जा रहा है। फिलहाल इसे खास टेस्टिंग के लिए लाया गया है जिसके बाद इसे सभी के लिए पेश किया जाएगा।

सवालों के जवाब में कौन होगा आगे

अगर ChatGPT और Google Bard की बात करें तो चैट जीपीटी अपने जवाबों को उन जानकारियों के आधार पर पेश करता है, जिसके बारे उसके पास पहले से जानकारी मौजूद है। जबकि गूगल Bard वेब पर मौजूद जानकारी हासिल करके जवाब देता है, इसके मुताबिक जवाब के मामले में दोनों ही बढ़िया है, लेकिन वेब से जानकारी लेने के चलते गूगल का bard आगे हो सकता है।

कौन सा होगा बेहतर

दोनों AI टूल में से कौन सा बेहतर होगा, इस मामले में आपको बता दें कि चैट जीपीटी ऐसा टूल है जो इंसानों की तरह टेक्स्ट लिखता है, टास्क भी पूरे करता है और सवालों के जवाब देता है। वहीं, गूगल का बार्ड इंटरनेट पर मौजूद बेसिक सर्च के लिए असिस्ट करेगा। यानी वेब पर मौजूद इंफॉर्मेशन के जरिए जवाब मिलते हैं। वहीं अगर उपलब्धता की बात करें तो चैट जीपीटी नवंबर से उपलब्ध है और इसे कई एप्लीकेशन और प्लेटफार्म पर इंटीग्रेट किया जा चुका है। जबकि गूगल Bard अभी आया है।

ज्यादा भरोसेमंद कौन सा है

आप किस पर ज्यादा भरोसा कर सकते हैं, इस बारे में जानें तो चैट जीपीटी के जवाब उसमें मौजूद इंफॉर्मेशन पर बेस्ड हैं। जबकि गूगल वेब इंफॉर्मेशन द्वारा जानकारियां देता है। जिसके चलते आगे गूगल के बार्ड पर ज्यादा भरोसा किया जा सकता है। आखिर में आपको बताते चलें कि दोनों ही एआई टूल काफी तेजी से आगे बढ़ने में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि आने वाले भविष्य में ChatGPT और Google Bard में से कौन आगे निकलता है।

यह भी पढ़ेंःकिसी भी वेबसाइट से फ्री में करें वीडियो डाउनलोड, यहां जानें आसान तरीका

Web Stories