क्या आप लेंगे Coca Cola Phone, इस दिन होने वाला है लॉन्च

Coca Cola Phone स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। टिपस्टर ने यह भी बताया है कि कोका कोला एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ साझेदारी करते हुए नया स्मार्टफोन पेश करेगा।

Highlights

  • जल्द ही Coca Cola Phone स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा
  • Coca Cola कंपनी इस फोन को Realme ब्रांड के साथ मिल कर ला सकती है
  • नया Coca Cola डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 फोन का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है

दुनिया की मशहूर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड Coca Cola इन दिनों स्मार्टफोन बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी ब्रांडिंग तले एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर टिप्स्टर Mukul Sharma ने भी खुलासा किया कि जल्द ही Coca Cola Phone स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। टिपस्टर ने यह भी बताया है कि कोका कोला एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ साझेदारी करते हुए नया स्मार्टफोन पेश करेगा। यही नहीं मुकुल शर्मा ने फोन के डिजाइन रेंडर्स को भी शेयर किया है। आइए, आगे आपको Coca Cola Phone में मिलने वाले फीचर और इसके खास डिजाइन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Coca Cola Phone

जानकारी के लिए बता दें कि टिप्स्टर मुकुल शर्मा के साथ-साथ कोका कोला फोन के बारे में टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने भी जानकारी पेश की है। वहीं, बताया गया है कि यह फोन लाल कलर में कोका कोला की ब्रांडिंग के साथ दिखाई देगा। इसके साथ ही बड़ी खबर यह है कि Coca Cola कंपनी इस फोन को Realme ब्रांड के साथ मिल कर ला सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि नया Coca Cola डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 फोन का रिब्रांडेड वर्जन होगा।

यह भी पढ़ें:OnePlus 11R 5G लॉन्च हुआ पक्का, OnePlus 11 के साथ 7 फरवरी को होगी एंट्री

Coca Cola Phone डिजाइन

अगर कोका कोला फोन के डिजाइन की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर कोका कोला की बड़ी ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। डिवाइस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी होगा। आप इमेज में देख सकते हैं कि कैमरा मॉड्यूल लेफ्ट साइड पर दिया गया है। इसी तरह का डिजाइन Realme 10 और Realme C33 सहित Oppo A78 में भी देखा गया था। इसके अलावा फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम बटन भी देखा गया है। वहीं, फिलहाल पावर बटन के बारे में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी पावर बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर राइट साइड पर देगी। 

Realme 10 जैसा हो सकता है फोन

आपको बता दें कि कोका कोला फोन हूबहू Realme 10 की तरह लग रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोका कोला कंपनी Realme के साथ साझेदारी करने वाली है। हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि कंपनी Realme के साथ नया फोन ला रही है या फिर कुछ नया देखने को मिलेगा।

आखिर में आपको बताते चलें कि Realme 10 फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और Mali G57 GPU के साथ लॉन्च हुआ है। फोन में 8GB तक रैम दी गई है। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। वहीं, Realme 10 फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

यह भी पढ़ें:सस्ती कीमत में Moto G13 और Moto G23 फोन लॉन्च, 8GB रैम के साथ मिलेगा गदर परफॉरमेंस

Web Stories