
अब जमाना बिग साइज़ स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी का है। हर टीवी बनाने वाली कंपनी बिग स्क्रीन पर फोकस कर रही है। दरअसल जबसे OTT की हमारे जीवन में एंट्री हुई है और लगभग सभी फिल्में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं तो घर बैठे लोगों को सभी नई फिल्मों का आनंद मिल रहा है। अब सिनेमा हॉल जाने से बच रहे हैं, इसकी एक वजह कोरोना भी है, खैर लोग घर पर ही फिल्मों और वेबसीरिज समेत अन्य प्रोग्राम का मज़ा ले रहे हैं तो ऐसे में अब ग्राहकों के पास बजट सेगमेंट में भी बिग साइज़ स्मार्ट टीवी मार्केट में आने लगे हैं.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए, स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी Daiwa (दाईवा) ने भारत में 4K UHD Smart TV D50162FL लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड 9 आधारित क्लाउड टीवी सर्टिफाइड AOSP OS BigWall UI के साथ कार्य करता है। खास बात यह है कि इस टीवी Frameless डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें HDR10 का सपोर्ट है। इसमें 4K (3,840×2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला DLED डिस्प्ले दिया गया है।
ऑडियो के लिए टीवी नें 20W स्पीकर्स दिए गए हैं। Daiwa 4K UHD Smart TV D50162FLक्वाड-कोर सीपीयू और Mali-G31 MP2 जीपीयू से लैस है, जिसके साथ 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज दी गई है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी Android और iOS दोनों डिवाइस में स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट करता है और अपने स्मार्टफोन को Air Mouse के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Netflix, Amazon Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot जैसी ओटीटी सर्विस के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
50 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी की कीमत 39,990 रुपये रुपये है। इस टीवी का सीधा मुकाबला Xiaomi, Realme, Oneplus, Samsung, LG, Panasonic, Thomson , Kodak, onida और Nokia समेत कई बड़े ब्रांड्स से है.