
Dell ने इंस्पिरॉन 14 लैपटॉप लाइनअप में दो नए मॉडल यानी कि इंस्पिरॉन 14 और इंस्पिरॉन 14 2-इन -1 लॉन्च किए हैं। दोनों मॉडल को 13th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें इंस्पिरॉन 14 2-इन-1 लैपटॉप एएमडी 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ भी उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस और कीमत…
Dell Inspiron 14 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Dell Inspiron 14 5430 लैपटॉप दो वेरिएंट में उपलब्ध है- एक 13th जेन इंटेल कोर आई7-1355U प्रोसेसर पर रन करता है, वहीं दूसरा 13th जेन इंटेल कोर i5-1335U प्रोसेसर के साथ आता है। इन दोनों वेरिएंट में विंडोज 11 प्रीइंस्टॉल्ड और स्पोर्ट्स इंटेल आइरिस एक्स इंटीग्रेटेड जीपीयू के साथ आता है। लैपटॉप में 250 बिट्स ब्राइटनेस के साथ 14-इंच की FHD+ एंटी ग्लेयर स्क्रीन है। इसमें यूजर्स को 8GB और 16GB रैम के बीच चयन करने की सुविधा है। नए मॉडल में 512GB SSD स्टोरेज, फिंगरप्रिंट रीडर, वेबकैम प्राइवेसी शटर है। इस लैपटॉप का वजन 1.59kg है। लैपटॉप की कीमत की शुरुआत 64,990 रुपये से होती है।
यह भी पढ़ेंः 60000 रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये Gaming Laptops, जानें फीचर और कीमत

Dell Inspiron 14 2-in-1 कीमत और स्पेसिफिकेशंस
डेल इंस्पिरॉन 14 लैपटॉप को इंटेल और एएमडी दोनों प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Inspiron 14 लैपटॉप की तरह इसमें भी आपको 250 nits ब्राइटनेस और FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 14 इंच की स्क्रीन, 512GB SSD और 16GB तक रैम मिलता है। Intel वर्जन की बात करें, तो 13th जेनरेशन इंटेल कोर आई7-1355U प्रोसेसर या फिर 13th जेनरेशन कोर आई5-1335U प्रोसेसर का विकल्प चुन सकते हैं, जबकि एएमडी वर्जन Ryzen 5 7530U प्रोसेसर पर रन करता है। यह एएमडी वर्जन इंटेल के तुलना में थोड़ा महंगा है। प्रोसेसर के अलावा फर्क सिर्फ इतना है कि एएमडी मॉडल सिर्फ 8GB रैम के साथ आता है। डेल इंस्पिरॉन 14 के 2-इन-1 इंटेल वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है, वहीं AMD मॉडल की कीमत 82,190 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ेंः 30000 रुपये की रेंज में SSD के साथ आते हैं ये Laptops, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस