स्मार्टफोन फटने से 8 साल की बच्ची की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Highlights

  • 24 अप्रैल को मोबाइल फोन फटने से गई मासूम बच्ची की जान
  • गेम खेल के दौरान हुआ हादसा
  • मामले की पूरी जांच की जा रही है

66238

स्मार्टफोन फटने के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला केरल से सामने आया है। जहां Thrissur में सोमवार 24 अप्रैल को मोबाइल फोन फटने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि यह बच्ची स्मार्टफोन में गेम खेल रही थी। इस दौरान स्मार्टफोन फट गया और उसकी मौत हो गई है।

देर रात हुआ ये हादसा

आपको बता दें कि यह हादसा सोमवार की रात हुआ है। जहां मौके पर मोबाइल फटने के बाद बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक जब बच्ची फोन उपयोग कर रही थी तो यह चार्जिंग पर लगा हुआ था। वहीं, लोकल पुलिस के मुताबिक इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।

कक्षा तीसरी में थी बच्ची

जानकारी के लिए बता दें कि केरल में हुए इस हादसे में जान गंवा चुकी 8 साल की बच्ची का नाम Adithyasree है जो Pattiparambu गांव की है। यह भी पता चला है कि यह बच्ची कक्षा तीसरी में Christ New Life School, Thiruvilwamala में पढ़ती थी।

3 साल पहले का है फोन

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिस स्मार्टफोन से हादसा हुआ है उसे 3 साल पहले खरीदा गया था। जिसमें 1 साल पहले बैटरी भी बदली गई थी। घटना के वक्त बच्ची अपनी दादी के आसपास थी और हादसे के बाद बच्ची के हाथ और मुंह पर काफी चोट आई थी।

इन हादसों से कैसे बचें

  • अगर आप इन हादसों से बचना चाहते हैं तो फोन चार्जिंग के दौरान बिल्कुल इस्तेमाल ना करें।
  • अगर फोन में हीटिंग की दिक्कत है तो इसे सर्विस सेंटर पर चेक कराएं।
  • हमेशा फोन को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज ना करें।
  • चार्जिंग के दौरान हमेशा कंपनी द्वारा दिया गया चार्जर और केबल ही इस्तेमाल करें।
  • हीट से बचने के लिए चार्ज करते समय गेम न खेलें, वीडियो स्ट्रीम या अन्य कोई ऑपरेशन न करें।
  • 80 या 90 प्रतिशत पर चार्ज खत्म करना बैटरी के लिए पूरी तरह से फुल होने की तुलना में बेहतर होता है।यह भी पढ़ेंः स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान बड़ा हादसा, 14 साल के बच्चे ने गंवाई जान, जानें कैसे बचें इन हादसों से…

Web Stories