
इस समय भारत में स्मार्टवॉच का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, आये दिन भारत में नई-नई स्मार्टवॉच लॉन्च हो रही हैं, टेक कंपनियां हर बजट और जरूरत के हिसाब से मॉडल्स लॉन्च करने में लगी है, कोरोना जैसे खतरनाक वायरस की वजह से अब लोग अपनी सेहत पर काफी ध्यान देने लगे हैं। स्मार्टवॉच का काम सिर्फ टाइम दिखाना ही नहीं है बल्कि ये आपके ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने से लेकर ब्लड ऑक्सीजन को भी ट्रैक करती है। साथ ही कई शानदार फीचर्स से भी लैस होती हैं स्मार्टवॉच। इसी बीच भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ऑडियो और वियरेबल ब्रांड फायर-बोल्ट (FireBoltt) ने अपनी नई स्मार्टवॉच अग्नि (Agni) को लॉन्च किया है, यह कई अच्छे फीचर्स के साथ आती है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।
कीमत और फीचर्स
फायर-बोल्ट (FireBoltt) अग्नि (Agni) स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। फायर-बोल्ट अग्नि स्मार्टवॉच की बिक्री रिलायंस डिजिटल स्टोर्स से होगी। आइये आपको बताते हैं इस कीमत में आपको क्या कुछ फीचर्स मिलने वाले हैं। इस अग्नि (Agni) स्मार्टवॉच में 1.4 इच का एचडी फुल टच 2.5dकर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसमें इंडस्ट्री लीडिंग 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह वॉच मेटल डायल के साथ आती है।
इस स्मार्टवॉच में मौसम की जानकारी, अलार्म और टाइमर स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं फायर-बोल्ट अग्नि स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने की भी सुविधा है। इसमें SPO2 मॉनिटर दिया गया है। यह वॉच 24×7 हार्ट रेट और
स्लीपिंग पैटर्न पर नजर रखने के लिए एक ट्रैकर से लैस है। इसमें IPX7 वाटरप्रूफ, स्पोर्ट्स मोड जैसे वॉकिंग, रनिंग, फुटबॉल, साइकलिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और स्किपिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

यह दमदार बैटरी लाइफ के साथ है, जनकारी के मुताबिक यह 30 दिनों के स्टैंडबाय के साथ आती है। फायर-बोल्ट अग्नि 200 से अधिक क्लाउड आधारित वॉच फेस प्रदान करता है। कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच की एक खास बात यह भी है कि इसमें हेल्थ संबंधी मासिक धर्म रिमाइंडर है जो महिलाओं को पीरियड्स, चक्र, ओव्यूलेशन और फर्टाइल दिनों का ट्रैक रखने में मदद कर सकती है, जिससे उन्हें अधिक नियोजित और विनियमित जीवन जीने में मदद मिलती है।
इस मौके पर फायर-बोल्ट के सह-संस्थापक अर्नव और आयुषी किशोर ने कहा, “बाजार कई सुविधाओं की पेशकश करने वाली बजट स्मार्टवॉच से भरा हुआ है, कई बार आराम पीछे की ओर ले जाता है। फायर-बोल्ट अग्नि उपयोगकर्ताओं को संगीत के साथ-साथ उनकी कलाई पर कैमरा नियंत्रण रखने की सुविधा देगी।
भारत में इस समय 3000 रुपये की कीमत में आने वाली कई स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जोकि लगभग इन्हीं फीचर्स से लैस हैं लेकिन फायर-बोल्ट (FireBoltt) अग्नि (Agni) स्मार्टवॉच का डिजाइन, क्वालिटी और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स इसे अपने सेगमेंट की एक खास स्मार्टवॉच बनाते हैं। इसका डिजाइन और क्वालिटी भी काफी बेहतर हैं जोकि इसे लम्बे समय तक इसकी लाइफ को बढ़ाती है। तो अगर आपका बजट भी 3000 रुपये के आस-पास है तो आप फायर-बोल्ट (FireBoltt) अग्नि (Agni) स्मार्टवॉच को खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं। जल्द ही इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आयेंगे।