Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेगी Sp02 ट्रैकिंग के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी, कीमत 4,999 रुपये

5445

ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth calling) फीचर और फिटनेस ट्रैकर के साथ फायर-बोल्ट टॉक (Fire-Boltt Talk) स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है। इस किफायती स्मार्टवॉच (Smartwatch) में घड़ी से कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा मिलती है। फिटनेस ट्रैकर Fire-Boltt Talk वॉटर रजिस्टेंट के लिए IPX7 सर्टिफिकेट के साथ आता है। साथ ही, इसमें कई मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स (sports modes) भी मिलते हैं। ब्लूटूथ वॉयस और कॉल मोड के साथ बैटरी 5 दिनों तक और सामान्य मोड में 10 दिनों तक की बैकअप देती है।

Fire-Boltt Talk की कीमत

फायर-बोल्ट टॉक (Fire-Boltt Talk ) स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए अभी 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और ग्रे में पेश कर रहा है। स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

Fire-Boltt Talk के स्पेसिफिकेशंस

फायर-बोल्ट टॉक (Fire-Boltt Talk) इस रेंज में पहली स्मार्टवॉच है, जो ब्लूटूथ वॉयस और कॉल असिस्टेंट की सुविधा दे रही है। यह ब्लूटूथ v5 सपोर्ट के साथ आती है। एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन पर यह म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा भी देती है। हालांकि यह अभी तक iOS डिवाइस पर कॉलिंग फीचर्स को सपोर्ट नहीं करती है। इसमें 44mm Bevel Curved Glass के साथ 3डी एचडी (240×280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आता है। वियरेबल में नेविगेशन के लिए साइड में सिंगल बटन दिया गया है।

कॉलिंग सुविधा चालू होने के साथ बैटरी 5 दिनों तक चलने की उम्मीद है, इसके बिना 10 दिनों तक की बैटरी बैकअप मिल सकती है। स्मार्टवॉर्च को 120 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। स्टैंड-बाय टाइम 30 दिनों का होने का दावा किया गया है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, SpO2 स्कैनर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। फिटनेस ट्रैकिंग के लिए फायर-बोल्ट टॉक में रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग, स्किपिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और तैराकी जैसी गतिविधियों के लिए एक मल्टी स्पोर्ट्स मोड की सुविधा है।

Web Stories