Flipkart Smartphone Carnival में स्मार्टफोन्स पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर, जानें किस फोन पर कितनी छूट…

3002

अगर आप नया Smartphone खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अभी अच्छा मौका है। Flipkart Smartphone Carnival सेल की शुरुआत हो गई है, जो 16-20 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इस सेल के दौरान आप Smartphone पर जबरदस्त छूट हासिल कर पाएंगे। इस दौरान Realme, Oppo, iPhone आदि जैसी कंपनियों के फोन पर आपको छूट मिलेगी। जानें किस फोन पर कितनी छूट मिल रही है।

मिलेंगे कई ऑफर्स
Flipkart Smartphone Carnival के दौरान आप बैंक के साथ EMI ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। Flipkart Sale के दौरान ग्राहक को नो-कॉस्ट ईएमआई यानी बिना ब्याज की किश्तों व एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा। सेल में ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट व ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सेल में Realme 7, Poco M2 pro, Realme Narzo 30A, Oppo A12 समेत iPhone 11, iPhone SE और iPhone XR जैसे स्मार्टफोन्स को छूट के साथ खरीद पाएंगे।

iPhone पर ऑफर
Flipkart Smartphone Carnival में iPhone आप सस्ते में खरीद पाएंगे। आप iPhone 11 फोन के 64GB स्टोरेज वैरियंट को 44,999 रुपये में खरीद पाएंगे, वहीं इसके 128GB वैरियंट को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर आईफोन के सस्ते वैरियंट यानी Phone SE (2020) को खरीदना चाह रहे हैं, तो इसके 64GB वैरियंट को आप सेल के दौरान 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme के फोन पर ऑफर
Flipkart Sale से दौरान आप रियलमी के फोन को छूट के साथ खरीद पाएंगे। Realme 7 के 64 GB स्टोरेज वैरियंट को आप 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट को सेल के दौरान 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप रियलमी नार्जो सीरीज का फोन खरीदना चाहते हैं, तो इस दौरान उस पर भी ऑफर मिल रहे हैं। Realme Narzo 30A के 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वैरियंट को आप 8,499 रुपये में खरीद पाएंगे, वहीं 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट 9,499 रुपये में उपलब्ध है।

Poco के फोन पर छूट
सेल के दौरान Poco M2 pro फोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। Poco M2 pro के के 64 GB वैरियंट को 1000 रुपये सस्ते में यानी 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, फोन के 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वैरियंट को 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Poco X3 Pro फोन पर भी आप छूट हासिल कर सकते हैं।

सेल के दौरान ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। Xiaomi Mi 10T की खरीदारी करने वाले यूजर को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये की छूट मिलती है। HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए 1500 रुपये की छूट हासिल की जा सकती है।

Oppo के फोन पर ऑफर

Flipkart Sale से दौरान आप Oppo A12 फोन को छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन के 4 GB + 64 GB स्टोरेज वैरियंट को 8,990 रुपये में खरीद पाएंगे। Oppo A12 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वैरियंट 7,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, अभी आप Gionee Max स्मार्टफोन के 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वैरियंट को केवल 4,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

Web Stories