गोदरेज ने पेश की Eon Dishwashers की नई रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

8077

गोदरेज ने इऑन डिशवॉशर्स ( Eon dishwashers) की नई रेंज पेश किया है। गोदरेज इऑन डिशवॉशर (Godrej Eon dishwasher) भारतीय किचन के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। इसमें 12 और 13 प्‍लेस सेटिंग्‍स हैं, जिनमें एक बार में बड़े प्रेशर कूकर्स, कड़ाही, पैन, तवा व अन्य किस्‍म के भारतीय बर्तनों सहित 91 बर्तन एवं कटलरी की धुलाई की जा सकती है।

यह महंगे डिनर सेट्स एवं नाजुक कप एवं ग्‍लासेज के लिए भी उपयुक्‍त है। यह टेफ्लॉन नॉन-स्टिक कूकवेयर, सेरामिक, मेलामाइन, सिलिकॉन एवं डिशवॉशर सेफ के रूप में चिह्नित प्‍लास्टिक के बर्तनों की भी धुलाई कर सकता है। सामान्‍य धारणा यह है कि डिशवॉशर्स में बहुत अधिक पानी लगता है, लेकिन इस धारणा के विपरीत गोदरेज के सभी डिशवॉशर्स में इको मोड मौजूद है, जिससे न केवल ऊर्जा की बचत होती है, बल्कि इनमें एक बार के वॉश साइकल में 9 लीटर से अधिक पानी भी नहीं लगता है। नये गोदरेज इऑन डिशवॉशर्स की शुरुआती कीमत 37,900 रु. है।

Godrej Eon dishwasher के फीचर्स

  • स्‍टीम वॉश टेक्‍नोलॉजी जिद्दी से जिद्दी दागों को भी आसानी से हटा देती है, जबकि डिशेज पर यह बेहद नर्म है। जिसके चलते यह भारतीय रसोई के लिए बेहद उपयुक्‍त है, जिसमें प्राय: बर्तनों पर चिकनाई एवं जिद्दी दाग पड़ जाते हैं।
  • खास यूवी टेक्‍नोलॉजी बैक्टीरिया को खत्म करती है और डिशेज को कीटाणुरहित करती है। बिल्‍ट-इन आयनाइजर नकारात्मक आयनों का उपयोग करके गंध को दूर करता है।
  • स्‍मार्ट वॉश टेक्‍नोलॉजी पानी में कण पदार्थ की मात्रा का पता लगाते हैं और हर बार बेहतर धुलाई के लिए वॉश प्रोग्राम को तापमान, अवधि, पानी की मात्रा के अनुसार समायोजित करते हैं। मशीनों को पानी की कोमलता या कठोरता के लिए समायोजित किया जा सकता है।
  • डायरेक्ट वॉश फंक्शन ग्लास/फीडिंग बोतल आदि को अधिक प्रभावी ढंग से धोता है, जबकि ट्रिपल वॉश फंक्शन कठोर गंदे पैन, कुकर आदि के लिए मशीन के पीछे 2 अतिरिक्त स्प्रे को एक्टिवेट करता है।
  • स्‍पेशल टर्बो ड्राइंग टेक्‍नोलॉजी दमदार एयर सर्कुलेशन के लिए पंखे को एक्टिवेट करती है जिससे डिशवॉशर से स्‍टीम बाहर आता है और बर्तनों को अच्‍छी तरह से सुखाता है। बर्तनों के जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए इसमें इंटेंसिव 65°C वॉश प्रोग्राम मौजूद है, जिससे उपभोक्‍ताओं को बर्तन पोंछने की जरूरत नहीं होती है या उनके सूखने का इंतजार नहीं करना पड़ता है और उन्‍हें डिशवॉशर से हॉट – ड्राई एवं चमचमाते बर्तन मिलेंगे।
  • ऑटो डोर ओपन फीचर, सूखाते समय डोर को अपने आप हल्‍का-सा खोल देता है, जिससे बर्तनों को सूखाने के लिए बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्‍यकता नहीं पड़ती है और इस प्रकार यह प्रक्रिया काफी एफिशियंट हो जाती है।
  • एफिशियंट बीएलडीसी इनवर्टर टेक्‍नोलॉजी युक्‍त, गोदरेज इऑन डिशवॉशर की एनर्जी रेटिंग यूरोपीय मानकों के अनुसार सर्वोच्‍च A+++ है, जिससे इसमें ऊर्जा की खपत कम होती है, बर्तनों की सफाई बेहतर होती है और ये बढ़िया सूखते हैं, जिससे पानी और समय दोनों की ही बचत होती है।
  • उच्‍च टिकाऊपन सुनिश्चित करने के लिए स्‍टेनलेस स्‍टील इंटीरियर डोर एवं टब वाला गोदरेज इऑन डिशवॉशर के साथ 2 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी मिलती है।

Web Stories