
Google के Google IO 2023 इवेंट के दौरान Google Pixel 7a, Pixel Tablet और Google Pixel Fold के साथ Android 14 बीटा 2 को भी पेश कर दिया है। बता दें कि इससे पहले Android 14 का ऐलान पहली बार फरवरी 2023 में डेवलपर प्रोग्राम के तहत हुआ था। जिसके बाद 12 अप्रैल को एंड्रॉयड 14 पर आधारित पहले बीटा को लाया गया था। वहीं, अब Android 14 Beta 2 आ गया है। यह नया अपडेट वनप्लस, सैमसंग, नथिंग सहित कई अन्य फोन को मिलेगा। आप पोस्ट में सभी फोंस की लिस्ट और अपडेट की जानकारी लें सकते हैं।
एंड्राइड 14 बीटा 2 का हुआ ऐलान
एंड्रॉयड 14 बीटा 2 अब सभी उपयुक्त Google पिक्सेल डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसके साथ Google का यह अपडेट iQOO, Lenovo, Nothing, OnePlus, OPPO, Realme, Tecno, Vivo और Xiaomi कंपनी के कुछ फोंस को भी मिलेगा।
एंड्राइड 14 बीटा 2 की खूबियां
गूगल द्वारा लाए गए एंड्रॉयड 14 बीटा 2 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी खासियत यह है कि इसमें 10 बिट डायनेमिक रेंज एचडीआर इमेज सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स सपोर्टेड डिवाइस पर 10bit कंप्रेस्ड इमेज को कैप्चर कर पाएंगे।
सुरक्षा के लिहाज से एंड्राइड 14 में हेल्थ कनेक्ट नाम का फीचर भी जुड़ेगा। यह फीचर यूजर्स को प्राइवेसी कंट्रोल के साथ डिवाइस की सेटिंग में मिलेगा। यही नहीं डिवाइस में लोकेशन से संबंधित फीचर में भी बदलाव होगा। जिसमें यूजर्स को लोकेशन रनटाइम परमिशन ऑप्शन दिया जाएगा। यानी कि जब भी कोई ऐप आप की लोकेशन थर्ड पार्टी को शेयर करेगी तो आपको इस बात की जानकारी और कंट्रोल मिल जाएगा।

किन फोंस को मिलेगा एंड्राइड 14 बीटा 2
जानकारी के मुताबिक Pixel 7a सहित लगभग 9 पिक्सेल डिवाइस को यह अपडेट मिलेगा। इसके साथ कुछ अन्य कंपनियों के फोन में शामिल हैं। वहीं, सैमसंग भी जल्द ही अपने डिवाइस की लिस्ट शेयर करने वाला है। आप नीचे अपडेट पाने वाले मोबाइल फोन की लिस्ट देख सकते हैं।

- Google Pixel 7 Pro
- Google Pixel 7
- Google Pixel 7a
- Google Pixel 6 Pro
- Google Pixel 7
- Google Pixel 6a
- Google Pixel 5a 5G
- Google Pixel 5
- Google Pixel 4a 5G
- OnePlus 11
- Vivo X90 Pro
- iQOO 11
- Nothing Phone (1)
- Xiaomi 13 Pro
- Xiaomi 13
- Xiaomi 12T
- Realme GT 2 Pro
- OPPO Find N2
- OPPO Flip N2
- Tecno Camon 20
- Lenovo Tab Extreme
यह भी पढ़ें:OPPO A98 5G फोन हुआ मलेशिया में लॉन्च, इसमें है 8GB रैम, 64MP कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग