
घरेलू प्रोडक्ट्स में महारत रखने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Haier ने KINOUCHI 5 STAR HEAVY-DUTY PRO AIR CONDITIONERS सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। बता दें कि नया Haier KINOUCHI AC इंटेली स्मार्ट फीचर्स, हायर स्मार्ट ऐप के साथ सुपरकूलिंग फीचर , कम्फर्ट कंट्रोल के साथ दमदार परफॉर्मेंस सहित कई खूबियों से लैस है। खास बात यह भी है कि इस नई रेंज को पूरी तरह भारत में बनाया गया है। अगर आप भी इस गर्मी अपने घर या ऑफिस के लिए नया AC प्लान कर रहे हैं, तो Haier DUTY PRO AIR CONDITIONER आपको काफी पसंद आ सकता है। आइए, आपको आगे नए Haier Duty Pro Air के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Haier DUTY PRO AIR CONDITIONER Specifications
Frost Self-Clean Technology
कंपनी ने नए एयर कंडीशनर रेंज में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी पेश की है, जो 99.9% स्टरलाइजेशन प्रदान करती है। इससे यूजर्स केवल एक बटन दबा कर आसानी से क्लीन कर सकते हैं। सफाई होने के बाद एसी में लगे पाइप के जरिए सारी गंदगी बहार निकल जाती है।
Supersonic cooling in 10 seconds
नया एयर कंडीशनर सुपरसोनिक फीचर के साथ आता है। जो कमरे को 20 गुना तेजी से ठंडा करता है। यानी अगर आप 60 डिग्री सेल्सियस के कमरे में क्यों न हों ये Ac जबरदस्त कूलिंग देगा।
यह भी पढ़ेंः Usha, Singer, Brother की ये हैं किफायती सिलाई मशीन, EMI सिर्फ 382 रुपये से शुरू

Intelli Convertible – 7 in 1
नए Ac में स्मार्ट कन्वर्टिबल की सुविधा यूजर्स को AC की क्षमता को कम करने का मौका देती है। जिसे आप रिमोट पर केवल ECO बटन दबाकर शुरू कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इस तकनीक से बिजली की बचत भी हो जाती है।
Triple Inverter Plus
Haier DUTY PRO AIR में Triple Inverter Plus तकनीक भी मिलती है। जिससे 65 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है। बता दें कि सामान्य इन्वर्टर तकनीक के मुकाबले हायर ट्रिपल इन्वर्टर प्लस में टीएलएफएम इन्वर्टर कंट्रोल, पीआईडी इन्वर्टर कंट्रोल और ए-पीएएम इन्वर्टर कंट्रोल को जोड़ा गया है।
Intelli Smart features
स्मार्ट फीचर्स के साथ Haier DUTY PRO AIR यूजर्स को सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए एलेक्सा और गूगल होम सहित स्मार्ट फोन या स्मार्ट डिवाइस पर कंट्रोल करने का मौका देता है। स्मार्ट हायर ऐप के साथ यूजर्स 7-दिन का कूलिंग शेड्यूल, क्लीन रिमाइंडर, फिल्टर चेंज, एक्टिविटी कंट्रोल और यहां तक कि रोज कितनी बिजली लग रही है इसकी भी जानकारी रख सकते हैं।
Haier DUTY PRO AIR CONDITIONER Price
Haier DUTY PRO AIR CONDITIONER भारत में 47,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। जिसे आप हायर ईकॉमर्स स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन सहित अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। इस धांसू AC की सेल आज से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः 15000 रुपये की रेंज में खरीदें ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, जानें EMI और फीचर्स की डिटेल