OPPO के इस 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ग्राहकों को मिलेगा इतना फायदा

4196

अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Oppo अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Oppo A74 पर बढ़िया ऑफर दे रही है। Amazon पर Deal of the Day ऑफर में बिक्री के लिए इस फोन को उपलब्ध कराया गया है। यह Amazon की एक दिन की ही सेल है।  यह सेल 16 मई 2021 की रात 12 बजे तक रहेगी। इस सेल में Oppo A74 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस सेल में Oppo A74 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

इस सेल में Oppo A74 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। SBI क्रेडिट कार्ड से इस फ़ोन को खरीदने के लिए इस फोन में 2000 रुपये का फायदा मिलेगा।  इसके साथ ही इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऊफ्फेर भी दिया जा रहा है। फोन को 847 रुपये की शुरुआती EMI ऑप्शन पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा।

फीचर्स की बात करें तो Oppo A74 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD डिस्प्ले मिलता है और इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का कैमरा मिलता है साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है जोकि 18वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G SoC प्रोसेसर लगा है। यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है।

Web Stories