Hisense India ने लॉन्च की दो स्मार्ट एयर कंडीशनर सीरीज, Wifi से लैस एसी की कीमत है सिर्फ इतनी

ये दोनों एसी 5-इन-1 कन्वर्टिबल प्रो, इंडोर और आउटडोर एंटी-करोशन हेयरपिन कोटिंग, 100 प्रतिशत इनर-ग्रोव्ड कॉपर ट्यूब, PM2.5 हेल्थ फिल्टर, ऑटो क्लीन और इंटेलिजेंट इन्वर्टर कंप्रेसर से लैस है। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है।

Highlights

  • हिसेंस इंडिया ने पेश किए स्मार्ट फीचर्स के साथ नई एसी सीरीज
  • हिसेंस इंडिया ने दो एसी सीरीज इंटेलीप्रो और कूलिंगएक्सपर्ट लॉन्च की
  • स्मार्ट एसी की कीमत 31,000 रुपये से होती है शुरू
60274

हिसेंस इंडिया (Hisense India) ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्ट एयर कंडीशनर सीरीज (air conditioners) इंटेलीप्रो (IntelliPRO) और कूलिंगएक्सपर्ट (CoolingXpert) लॉन्च किए हैं। इंटेलीप्रो वाई-फाई स्मार्ट कंट्रोल गूगल असिस्टेंट के साथ काम करता है। ये दोनों एसी 5-इन-1 कन्वर्टिबल प्रो, इंडोर और आउटडोर एंटी-करोशन हेयरपिन कोटिंग, 100 प्रतिशत इनर-ग्रोव्ड कॉपर ट्यूब, PM2.5 हेल्थ फिल्टर, ऑटो क्लीन और इंटेलिजेंट इन्वर्टर कंप्रेसर से लैस है। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है। ये एयर कंडीशनर 1 टन से लेकर 2 टन तक की क्षमता के साथ आते हैं। इसकी कीमत 31,000 रुपये से शुरू होती है। ये प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

Hisense India IntelliPRO AC

Hisense Air Conditioner के फीचर्स

  • 5-इन-1 कन्वर्टिबल प्रो
  • इंडोर और आउटडोर एंटी-करोशन हेयरपिन कोटिंग
  • 100 प्रतिशत इनर-ग्रोव्ड कॉपर ट्यूब
  • PM2.5 हेल्थ फिल्टर
  • ऑटो क्लीन फीचर
  • इंटेलिजेंट इन्वर्टर कंप्रेसर
  • कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी

नई हिसेंस इंटेलिप्रो (Hisense IntelliPRO) के फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाईफाई की सुविधा मिलती है। इसमें आप वॉयस कंट्रोल की मदद से तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं। ये 4-वे स्विंग की सुविधा के साथ आते हैं, जिससे पूरे कमरे में अच्छी कूलिंग मिलती है। इतना ही नहीं, इसमें स्लीप मोड दिए गए हैं, जो ऑटोमैटिक रूप से तापमान को बदल देती है। साथ ही, 5-इन -1 कन्वर्टिबल मोड को इन्वर्टर और कंप्रेसर के साथ जोड़ा गया है, जो न सिर्फ बिजली के उपयोग को समायोजित करता है, बल्कि बिजली के उपयोग पर 36 प्रतिशत तक की बचत करता है।

इंटेलीप्रो और कूलिंगएक्सपर्ट (CoolingXpert) दोनों में pm2.5 फिल्टर हैं, जो कमरे में मौजूद गंदगी-धूल को ऑटो क्लीन मोड से हटा देता है। इसमें आप कूलिंग की जरूरत के हिसाब से विभिन्न मोड के बीच अदला-बदली कर तापमान और पंखे की गति को ऑटोमैटिक रूप से एडजेस्ट किया जा सकता है। यह एयर कंडीशनर 140V से 290V वाल्टेज तक की परिस्थितियां में आसानी से काम करता है। साथ ही, यह स्टेबलाइजर खरीदने का खर्च बचाता है या फिर यूं कहें कि इसमें स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती है।
यह भी पढ़ेंः अभी 15000 रु की बचत के साथ खरीदें Lloyd का यह Window AC, ईएमआई बनेगी महज इतनी

Web Stories