
जून के इस महीने में होंडा कार्स इंडिया अपनी गाड़ियों पर काफी अच्छे ऑफर्स लेकर आई है।अगर आप इस महीने होंडा की एक नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस महीने होंडा की अमेज, जैज, डब्ल्यूआर-वी काफी अच्छे ऑफर्स दे रही है। यह ऑफर्स 30 जून तक वैध है। आइये आपको बताए हैं इन ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में।
Honda Jazz पर महा बचत
इसमें 10,000 रुपये का कैशबैक या 11,908 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसके अलावा इसमें 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार Jazz खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Honda Amaze पर स्पेशल ऑफर्स
आप अगर कंपनी की Amaze के SMT और SCVT स्पेशल एडिशन खरीदते हैं तो आप 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या फिर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस कार पर 5,998 तक के FOC एक्सेसरीज बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसके अलावा Amaze SMT Petrol पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है या 18,496 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसके अलावा इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर मिल रहा है।
Honda WR-V पर महा बचत
वहीं होंडा अपनी पॉपुलर क्रॉस ओवर WR-V के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर 10,000 रुपये का कैशबैक या 12,158 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसके अलावा इसमें 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप होंडा की WR-V खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।