
Electric mobility (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। तमाम बड़ी कंपनियां तेजी से टू-व्हीलर स्पेस में उतरने लगी हैं। बैटरी से चलने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब है। Horwin SK3 Electric Scooter को यूरोप में लॉन्च किया गया है, जिसने धूम मचा दी है। हॉर्विन का लेटेस्ट ई-स्कूटर SK3 सुंदर है। ऑस्ट्रिया स्थित EV ब्रांड कंपनी नए SK3 के लिए सही संतुलन बनाने में सक्षम है।
Horwin SK3 Electric Scooter का डिजाइन
हॉर्विन एसके3 (Horwin SK3) इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन खूबसूरत है। यह इसमें आपको शार्प डिजाइन मिलता है, जो मैक्सी स्कूटर की तरह लगता है। हालांकि फ्लोरबोर्ड आधुनिक मैक्सी-स्टाइल स्कूटरों जितनी लंबी है। अपफ्रंट की बात करें, तो स्कूटर को एप्रन पर लगा हुआ एक ट्विन एलईडी हेडलैंप क्लस्टर मिलता है, जो इसे बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी का आभास देता है।
यह भी पढ़ेंः Dolby Audio वाले इन किफायती Soundbars से घर बन जाएगा थियेटर, जान लें कीमत
एप्रन में एक छोटा और एडजेस्टेबल फ्लाईस्क्रीन भी है। स्कूटर में इसके फ्रंट और साइड पैनल के साथ कई कट और क्रीज हैं, जो इसे एक आधुनिक रूप देता हैं। हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपेक्षाकृत सपाट सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ आती है, जिसे पिलर बैकरेस्ट के साथ एक पैनियर बॉक्स से बदला जा सकता है। इसे दैनिक आवागमन के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।
Horwin SK3 Electric Scooter के फीचर्स
Horwin SK3 में 6.2kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 2.52kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 90 km प्रति घंटे है। इसके अलावा, यह एक बार चार्ज करने पर 80km की रेंज मिलती है। इसमें एक अतिरिक्त बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज को 160 km तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि दूसरी बैटरी को शामिल करने से सीट के नीचे की स्टोरेज काफी कम हो जाएगी।
हॉर्विन अपने यूजर्स 8A चार्जर प्रदान करेगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो SK3 फुल एलईडी लाइट सिस्टम, डिजिटल एलसीडी पैनल, बिना चाबी के ऑपरेशन और क्रूज कंट्रोल से लैस है। हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन काफी सिंपल है। इसमें फ्रंट और ड्यूल रियर स्प्रिंग्स में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क शामिल हैं। स्कूटर ब्लैक 14-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलता है।
यह भी पढ़ेंः बेहद आरामदायक हैं ये किंग साइज Sofa cum Beds, कीमत 13,000 रुपये से कम
हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ब्रेकिंग सेटअप में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैटेलिक ब्लू, ब्लैक और मैटेलिक ग्रे नाम के तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है। यूरोप के बाजार में इसकी कीमत EUR 3990 (लगभग INR 3.42 लाख) है।