कभी सोचा है मच्छर मारने वाली मशीन से कितना बिल आता है, यहां जानें डिटेल…

हर डिवाइस के लिए अलग-अलग बिजली खपत हो सकती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में इलेक्ट्रॉनिक मच्छर भगाने वाले डिवाइस काफी कम बिजली की खपत करते हैं।

Highlights

  • इलेक्ट्रिक डिवाइस से मच्छर भगाने का कितना आता है बिल
  • ऑल आउट और अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक डिवाइस मच्छर भगाने में काफी मददगार
  • यह प्रोडक्ट्स 10 या 12 दिन तक अपना असर दिखाते हैं

60187

आप भारत में बड़े मकानों में रह रहे हों या फिर छोटे, हर घर में मच्छरों की परेशानी कभी ना कभी हो ही जाती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए भारत के करोड़ों घरों में कई नुस्खे आजमाए जाते हैं। हालांकि इस नए जमाने में All Out जैसे डिवाइस का जमाना आ चुका है। आपने देखा होगा कि कई घरों में ऑल आउट और अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक डिवाइस (mosquito killer) मच्छर भगाने में मददगार साबित होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इस मच्छर भगाने वाली छोटी मशीन (mosquito killer machines) से आपके घर की बिजली का बिल कितना आता है। अगर आपके पास जवाब नहीं है, तो आपको आज हम इस पोस्ट में इस मशीन के मैकेनिज्म और बिजली खपत के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं।

मच्छर भगाने का कितना आता है बिल

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारतीय घरों में उपयोग होने वाला All-out या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कितनी बिजली जलती है, तो आपको बता दें कि हर डिवाइस के लिए अलग-अलग बिजली खपत हो सकती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में इलेक्ट्रॉनिक मच्छर भगाने वाले डिवाइस काफी कम बिजली की खपत करते हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो मच्छर भगाने वाली मशीन 5 से 7 वाट की बिजली का उपयोग करती है यानी कि यह खर्च एक नाइट बल्ब की बिजली खपत के बराबर होता है। भारत में आजकल एलईडी का उपयोग ज्यादा बढ़ गया है और नाइट बल्ब आधा वाट तक के भी आने लगे हैं। 

यह भी पढ़ेंःघर में दूर-दूर तक नहीं दिखेंगे मच्छर, ले आएं ये Mosquito killer Machine, जानें कीमत

10 घंटे चलने पर कितनी होगी बिजली खपत

अगर आप सोच रहे हैं कि रात भर डिवाइस जलने पर कितनी बिजली की खपत होती है, तो आपको बता दें कि बिजली भगाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जिसमें लिक्विड भरा होता है उससे करीब आधा यूनिट बिजली की खपत होती है यानी कि आपके बिजली बिल पर ज्यादा असर नहीं पड़ता।

कैसे काम करता है डिवाइस

आखिर में आपको बताते चलें कि घरों में उपयोग होने वाला ऑल आउट या अन्य प्रोडक्ट्स 10 या 12 दिन तक अपना असर दिखाते हैं। अगर इस मशीन के मैकेनिज्म की बात करें, तो इसमें एक हीटर लगा होता है। साथ ही, जो रोड लिक्विड में डूबी होती है, उसके कनेक्शन से पूरा मैकेनिज्म चलता है। मशीन में रोड गर्म हो जाने के बाद लिक्विड पूरे कमरे में फैल जाता है। इसकी मदद से मच्छर आपके आपके कमरे से गायब हो जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः Electric Tandoor में बनाएं अपने फेवरेट तंदूरी डिशेज, जानें कितनी है कीमत

Web Stories