HP Pavilion Aero 13 लैपटॉप भारत में Ryzen 7000 सीरीज चिप के साथ लॉन्च, कीमत 72,999 रुपये

एचपी पवेलियन एयरो 13 के बेस मॉडल की कीमत 72,999 रुपये है, जबकि Ryzen 7 और 1टीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है। नया एचपी लैपटॉप आधिकारिक एचपी चैनल और पार्टनर ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Highlights

  1. एचपी पवेलियन एयरो 13 लैपटॉप भारत में Ryzen 7000 सीरीज चिप के साथ लॉन्च
  2. एचपी पवेलियन एयरो 13 लैपटॉप की कीमत 72,999 रुपये से शुरू
  3. एचपी पवेलियन एयरो 13 में है 13-इंच 2.5k डिस्प्ले
62574

एचपी (HP) ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप पवेलियन एयरो 13 (HP Pavilion Aero 13) लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की खासबात यह है कि इसका वजन सिर्फ 970 ग्राम है। यह बाजार में सबसे हल्के नोटबुक में से एक है। पवेलियन एयरो 13 लैपटॉप पेल रोज गोल्ड, वार्म गोल्ड और नेचुरल सिल्वर कलर विकल्पों में उपलब्ध है। लैपटॉप 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले प्रदान करता है, जिसमें 400nits तक की पीक ब्राइटनेस, फोर-साइड नैरो बेजेल डिजाइन, 2.5K रिजॉल्यूशन और 100% sRGB कलर स्पेस कवरेज शामिल हैं।

HP Pavilion Aero 13 (2023) की कीमत

एचपी पवेलियन एयरो 13 के बेस मॉडल की कीमत 72,999 रुपये है, जबकि Ryzen 7 और 1टीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है। नया एचपी लैपटॉप आधिकारिक एचपी चैनल और पार्टनर ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ेंः 30000 रुपये की रेंज में SSD के साथ आते हैं ये Laptops, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

HP Pavilion Aero 13 2023 laptop

HP Pavilion Aero 13 के स्पेसिफिकेशंस

एचपी पवेलियन एयरो 13 (Pavilion Aero 13 2023) में 13-इंच 2.5k डिस्प्ले है, जो 400 nits ब्राइटनेस, 4-साइड नैरो बेजेल्स और 100 प्रतिशत sRGB के साथ आता है। यह लैपटॉप इमर्सिव मूवी-व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 16:10 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है।

एचपी पवेलियन एयरो 13 लैपटॉप दो सीपीयू विकल्पों में आता है। बेस मॉडल में Ryzen 5 चिप है और हाई-एंड वेरिएंट Ryzen 7 प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप DDR5 रैम और 1TB तक PCIe Gen4-आधारित SSD से लैस है। एचपी पवेलियन एयरो 13 लैपटॉप वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है। इसमें आपको बेहतर वेब कैमरा मिलता है। साथ ही, यह एआई नॉयज रिमूवल टेक्नोलॉजी से लैस है।

इस लैपटॉप में कई I/O पोर्ट हैं। जिसमें एक फुल साइज का USB-A पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ विंडोज हैलो सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। स्पीकर B&O द्वारा ट्यून किए गए हैं और कीबोर्ड में बैकलाइट सपोर्ट है। एचपी के अनुसार, लैपटॉप प्रति चार्ज 10.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है और यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ेंः HP ने लॉन्च किया नया Chromebook Laptop, कीमत 28999 से शुरू

Web Stories