
हुंडई मोटर इंडिया ने ऐलान कर दिया है कि नई Alcazar को भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा, साथ ही इसी दिन इसकी कीमत का भी खुलासा होगा। काफी समय से भारत में नई Alcazar का इन्तजार किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग को बार-बार टाला गया है। लेकिन अब लॉकडाउन लगभग हट गया है तो ऐसे में अब यह गाड़ी भारत में लॉन्च होने को है तैयार। Alcazar का सीधा मुकाबला Hector Plus, the XUV500 और Tata Safari जैसी कारों से होगा।
25,000 में करें बुकिंग्स
हुंडई ने Alcazar की बुकिंग्स शुरू कर दी है, आप इस गाड़ी को सिर्फ 25,000 की टोकन राशि देकर कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप से बुक कर सकते हैं, जानकारी के लिए बता दने कि कुछ समय पहले कंपनी ने नई Alcazar से पर्दा उठाया था और इसकी कुछ फोटो भी मीडिया से शेयर की थी। हांलाकि इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

2 इंजन ऑप्शन में आएगी Alcazar
Alcazar में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे,इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल होंगे। इसका पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर की, 4 सिलिंडर वाला होगा जोकि 159hp की पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसके डीजल इंजन में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। Alcazar कंपनी की क्रेटा पर बेस्ड होगी।
एडवांस्ड फीचर्स
नई Alcazar में काफी अच्छी क्वालिटी देखने को मिलेगी, कंपनी ने इसे फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है इसलिए इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी जगह दी गई है। फीचर्स की बाटी करें तो नई Alcazar में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी फीचर्स
इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई Alcazar में 6 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा। इस गाड़ी को खास फैमिली को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसमें आपको ईको, सिटी और स्पोर्ट्स मोड की सुविधा मिलेगी।