
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हुंडई की AURA एक पॉपुलर सेडान कार है। यह कार पेट्रोल, डीजल और CNG ऑप्शन में आपको मिलेगी। हुंडई AURA CNG की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 756,240 लाख रुपये है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्पायर जैसी गाड़ियों से है। लेकिन अगर आप इस AURA का CNG वर्जन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस पर 70,000 रुपये की बचत मिल सकती है।
हुंडई AURA CNG पर महा बचत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई AURA CNG पर इस समय 70,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल है। AURA CNG खरीदने का इससे बेहतर मौका शायद आपको आगे मिले या न मिले, इसलिए इस मौके का पूरा फायदा उठाया जा सकता है। इस सेडान कार पर हुंडई की ओर से 5 साल की वारंटी और 3 साल का रोड़ साइड असिस्टेंस का भी फायदा दिया जा रहा है।
हुंडई AURA पेट्रोल और डीजल पर 50,000 का डिस्काउंट
अगर आप AURA का पेट्रोल या डीजल मॉडल चुनते हैं तो आपको इस पर भी काफी फायदा मिलेगा, जी हां इस पर आप पूरे 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।AURA पेट्रोल की कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है। यह ऑफर सिर्फ 31 मई 2021 तक लागू है।
नए अवतार में आएगी ?
इन दिनों कार बाजार में खबर तेजी से फ़ैल रही है कि हुंडई AURA को अब नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार इस कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस गाड़ी में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। ऑफिशियल लॉन्च के पहले ही नई AURA की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसमें कार के अपडेट के बारे में जानकारी दी गयी है।