
Indian Gadget Awards 2022: साल-दर-साल स्मार्टफोन का कैमरा भी काफी पावरफुल हो गया है। अब तो बाजार में 200 मेगापिक्सल से लैस स्मार्टफोन भी आने लगे हैं। आमतौर पर मोबाइल की खरीदारी करते समय यूजर कैमरा फीचर को काफी महत्व देते हैं, क्योंकि हर खास पल को यादगार बनाने के लिए कैमरा का खास होना भी जरूरी है, क्योंकि घर हो या बाहर, लोग फोन से फोटो खींचना नहीं छोड़ते हैं। वर्ष 2022 में एक से बढ़कर एक कैमरा फोन लॉन्च हुए, लेकिन IGA 2022 के बेस्ट कैमरा फोन 30 हजार रुपये की कैटेगरी में कुछ ही फोन अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे। इस लिस्ट को आप नीचे देख सकते हैं।
Best Camera Phone of 2022 – Mainstream के नॉमिनी हैं
- Realme 9 pro plus
- iQOO Neo 6
- Realme GT NEO 3T
- OnePlus Nord 2T 5G
- Samsung Galaxy M53 5G
- Motorola Edge 30
Realme 9 Pro+

Realme 9 Pro+ एक बेहतर कैमरा फोन है। यह ट्रिपल रियर कैमरा को सपोर्ट करता है, जिसमें 50MP Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। यह लेंस OIS फीचर से लैस है। इसके साथ ही रियलमी 9 प्रो+ 8MP Ultra Wide-angle और 2MP Macro Lens भी सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 4,500एमएएच बैटरी भी मौजूद है।
iQOO Neo 6

कैमरा के लिहाज से iQOO Neo 6 फोन भी आपको पसंद आ सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है। इस फोन का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6.62 इंच 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और 80W के साथ 4,700 एमएएच की बैटरी है।
Realme GT NEO 3T 80W

इस फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो यह 64MP ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इस फोन में 119 डिग्री वाइड एंगल लेंस और 4सीएम मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। यह रियलमी मोबाइल 6.62 इंच 120 Hz एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 80वॉट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।
OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus Nord 2T 5G कैमरा फोन कैटेगरी में मजबूत दावेदार है। फोन में OIS फीचर से लैस 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनो लेंस दिया गया है। मोबाइल के फ्रंट पैनल पर 32MP Sony IMX615 सेंसर मौजूद है। फोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, और 80W SUPERVOOC चार्ज और 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M53 5G

यह फोन 108MP कैमरा से लैस है। सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी मौजूद है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर, 25W चार्जर, 5000 एमएएच बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है।
Motorola Edge 30

मोटोरोला ऐज 30 (Motorola Edge 30) भी शानदार कैमरा फोन है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इनमें एक ओआईएस प्राइमरी लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस। इनके साथ ही बैक पैनल पर अतिरिक्त डेफ्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन 32एमपी कैमरा से लैस है। यह मोटो फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर पर रन करता है और 144 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच पी-ओएलईडी डिस्प्ले के साथ ही 33वॉट 4,020 एमएएच बैटरी को सपोर्ट करता है।