
Indian Gadget Awards 2022 इवेंट में अलग- अलग कैटेगिरी के स्मार्टफोंस को नॉमिनेट किया गया था। हर कैटेगिरी से एक स्मार्टफोन को विनर के तौर पर चुना गया है। इस लिस्ट में 30 हजार रुपये के बजट में 11 स्मार्टफोंस को शामिल किया गया था। इन स्मार्टफोन को भारत की जनता ने काफी काफी लोकप्रियता हासिल की है। खास बात यह है कि इसमें OnePlus Nord 2T 5G फोन ने जीत दर्ज की है।
OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus ब्रांड मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। वहीँ, मार्केट में कंपनी के OnePlus Nord 2T 5G फोन को काफी लोकप्रियता मिली। जिसके कारण इसे इस लिस्ट में स्थान मिला है। इस में फोन में स्पेसिफिकेशन के तौर पर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 4500 mAh की बैटरी, 8GB RAM की मैमारी, 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 50 MP का ट्रिपल कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है। आप इस स्मार्टफोन को 28,999 रुपये में खरीद सकते हो।
यह सभी फोन थे नॉमिनेशन में शामिल
IGA 2022 Best Phone of 2022 (under 30k) के नॉमिनी
- TECNO CAMON 19 Pro Mondrian
- Redmi K50i 5G
- OnePlus Nord 2T 5G
- Xiaomi 11i HyperCharge 5G
- Motorola Edge 30
- Samsung Galaxy M53 5G
- Realme GT NEO 3T 80W
- iQOO Neo 6
- Redmi Note 11 Pro + 5G
- Realme 9 Pro+
TECNO CAMON 19 Pro Mondrian

बजट सेगमेंट के तौर पर देखे जाने वाले TECNO फोन आज मेन स्ट्रीम में शामिल हो चुका है। TECNO के CAMON 19 Pro Mondrian एडिशन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन काफी हटकर होने के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ था। यानी अपने यूनिक लुक और बैक पैनल के काफी आकर्षक होने की वजह से काफी पॉपुलर हुआ। इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। इसमें आपको 6.8 इंच की IPS स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन का कैमरा देखें तो आपको 64 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की वर्तमान कीमत 17,999 है।
Redmi K50i 5G

Redmi की पारफॉर्मेंस कंपनी के फोन को काफी लोकप्रिय बनाती है। कंपनी Redmi K50i 5G फोन के स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो, आपको इस फोन में 5,080 mAh की बैटरी के साथ MediaTek Dimensity 8100 SoC मिलता है जो 5G चिपसेट है। फोन का कैमरा देखें तो आपको बैक में 64MP ट्रिपल रियरऔर फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। फोन में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। मार्केट में यह फोन 22,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है।
OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus ब्रांड मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। वहीँ, मार्केट में कंपनी के OnePlus Nord 2T 5G फोन को काफी लोकप्रियता मिली। जिसके कारण इसे इस लिस्ट में स्थान मिला है। इस में फोन में स्पेसिफिकेशन के तौर पर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 4500 mAh की बैटरी, 8GB RAM की मैमारी, 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 50 MP का ट्रिपल कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है। आप इस स्मार्टफोन को 28,999 रुपये में खरीद सकते हो।
Xiaomi 11i HyperCharge 5G

Xiaomi के स्मार्टफोन को को एक दौर के तौर पर देखा जाता है। यह मार्केट में काफी पसंद किए जाते है। अंडर 30 कैटेगरी की लिस्ट में Xiaomi 11i HyperCharge 5G फोन को रखा गया है। Xiaomi 11i HyperCharge 5G फोन में कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 चिपसेट, 108 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए है। बता दें यह भारत का वो पहला फोन है जिसे 120 वॉट का चार्जर के साथ उतारा गया था। इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह फोन 25,999 रुपये की कीमत में आप पा सकते हैं।
Motorola Edge 30

Motorola एक काफी पुरानी कंपनी है। जिसके फोन अपनी मजबूती के लिए जाने जाते थे। कंपनी ने अपने एग्रेसिव होने और हर सेगमेंट में कुछ न कुछ लॉन्च करने के चलते भी काफी लोकप्रियता बटौरी है। इस लिस्ट में कंपनी का Motorola Edge 30 शुमार हुआ है। इस फोन में फीचर्स के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर, 144 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का P-OLED डिस्प्ले, 4020 mAh की बैटरी, 50 MP ट्रिपल रियर और सेल्फी के लिए 32 MP कैमरा दिया गया है। इस फोन की वर्तमान कीमत 24,499 रूपये हैं।
Samsung Galaxy M53 5G

Samsung को काफी लोकप्रिय बर्नाड के तौर पर देखा जाता है और Samsung की M-सीरीज को तो काफी लोकप्रियता मिली है। इस लिस्ट में Samsung Galaxy M53 5G को शामिल किया गया है। इस के लॉन्च होने के बाद तो मानों जैसे M सीरीज और मजबूत हो गई हो। यह फोन अपने शानदार कैमरे, डिस्प्ले और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। कंपनी आपको M53 5G में 6.7 FHD + AMOLED, 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसिंग दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 MP का क्वॉड रियर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी कीमत की बात करें तो, यह मार्केट में 25,999 रुपये में मौजूद है।
Realme GT NEO 3T 80W

30,000 रुपये के बजट स्मार्टफोन की इस लिस्ट में Realme का एक और फोन Realme GT NEO 3T 80W 5G का भी नाम शामिल है। इस फोन के फिचर्स की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 6.62 इंच AMOLED डिस्प्ले, 64MP Triple Rear Camera सेटअप के साथ Snapdragon 870 5G चिपसेट मिलता है। फोन में 80W Superdart Charging दी गई है। इस फोन को पावर पैक्ड के नाम से भी पहचान मिली है। बता दें, ये फोन 25,870 रुपये में आपका हो सकता है।
iQOO Neo 6

iQOO ब्रांड ने काफी कम समय में उभर कर आया है। इस ब्रांड को पहचान iQOO Neo 6 से मिली है। 2022 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन में यह एक अच्छा विकल्प रहा है। इस फोन में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा सेटअप दे रही है। फोन में आपको 4700 mAh की बैटरी के साथ Snapdragon 870 5G प्रोसेसर मिलता है। iQOO Neo 6 फोन की कीमत पर ध्यान दें, तो वर्तमान में यह फोन 29,999 रुपये में उपलब्ध है।
Redmi Note 11 Pro+ 5G

मेन स्ट्रीम के नॉमिनेशन को पूरा करने के लिए इस लिस्ट में Redmi Note 11 Pro+ 5G का नाम शामिल किया गया है। कंपनी के इस फोन को काफी पॉपुलैरिटी मिली हैं। इसके स्पेसिफिकेशन देखें तो, इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ शानदार 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 695 प्रोसेसर, 500 mAh की बैटरी 120W चार्जिंग के साथ मिलती है। कैमरे पर ध्यान दें, तो इसमें 108 MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये हैं।
Realme 9 Pro+

इस सेगमेंट के नॉमिनी में Realme के कई फोन शामिल किए गए हैं। उनमें से ही एक Realme 9 Pro+ भी है। इस फोन को इसके साथ मिल रहे शानदार कैमरे की वजह से काफी पसंद किया गया है। फोन के फीचर्स में आपको MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 6.4 इंच की Super AMOLED स्क्रीन, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16 MP का सेंसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन 4500 mAh की बैटरी दी गई है। इतना सब कुछ आपको 25,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।