Indian Gadget Awards 2022: ये हैं साल 2022 के बेस्ट मोबाइस प्रोसेसर, देखें ये नॉमिनी लिस्ट

इन प्रोसेसर्स में एप्पल के साथ-साथ एंड्राइड में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर को भी लिस्ट किया गया है। आइए, आगे आपको इनके बारे में डिटेल जानते हैं। पहले हम मेंस्ट्रीम प्रोसेसर की बात करते हैं।

56807

बेहतरीन स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस हमेशा से उसके प्रोसेसर पर निर्भर करती है। इंडियन गैजेट अवार्ड 2022 के मौके पर हमने कुछ ऐसे प्रोसेसर को नॉमिनेट किया है, जिनके माध्यम से स्मार्टफोंस को काफी अच्छा परफॉर्म करने में मदद मिलती है। इस लिस्ट में मेंस्ट्रीम और प्रीमियम प्रोसेसर शामिल हैं। आपको बता दें कि इन प्रोसेसर्स में एप्पल के साथ-साथ एंड्राइड में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर को भी लिस्ट किया गया है। आइए, आगे आपको इनके बारे में डिटेल जानते हैं। पहले हम मेंस्ट्रीम प्रोसेसर की बात करते हैं।

मेनस्ट्रीम प्रोसेसर 2022 के नॉमिनी

  • Qualcomm Snapdragon 695
  • MediaTek Dimensity 8100
  • MediaTek Helio G99
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1
  • UNISOC T612
  • Samsung Exynos 1280

Qualcomm Snapdragon 695

Qualcomm Snapdragon 695 की खासियत यह है कि, यह एक बजट में मिलने वाला 5G प्रोसेसर है। इसमें स्नैपड्रैगन X51 5G मोडेम-आरएफ सिस्टम मिलता है। इसका फोकस  कनेक्टिविटी के साथ ही प्रोडक्टिविटी, गेमिंग और इमेज कैप्चर पर भी होता है। इसके अलावा 6nm फैब्रिकेशन आधारित इस चिपसेट में क्वॉलकॉम का हाई-एंड Kryo 660 कोर और Adreno 619 GPU दिया जाता है। Snapdragon 695 प्रोसेसर वाले फोन में खासतौर पर POCO X4 Pro, OnePlus Nord CE 2 Lite और Realme 10 Pro 5G जैसे फोन मिलते हैं।

MediaTek Dimensity 8100

5nm SoC स्पेस में Dimensity 8100 प्रोसेसर ने अपनी छाप छोड़ी है। क्योंकि, इस प्रोसेसर में चिप डायमेंसिटी 8000 मॉडल की तुलना में 20%अधिक GPU फ्रीक्वेंसी देखने को मिलती है। इसके अलावा यह पिछली पीढ़ी के डाइमेंसिटी चिप्स की तुलना में 25% बेहतर CPU पावर रखता है। यह वो पहला प्रोसेसर था जो मीडियाटेक के इमेजिक 780 ISP के साथ आता था। इतना ही नहीं इसमें 200MP इमेज कैप्चर और 4K 60fps HDR10+ वीडियो कैप्चर करने की क्षमता है। Dimensity 8100 प्रोसेसर Redmi K50i, Realme GT Neo 3, Valplus 10R और Oppo Reno 8 Pro जैसे फोन में पाया जाता है।

MediaTek Helio G99

MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पिछले साल यानी 2022 में ही कुछ सस्ते फोन के लिए लॉन्च किया गया। क्योंकि, 4G चिप्स पूरी तरह से बंद नहीं हुई हैं। Helio G99 प्रोसेसर TSMC के माध्यम से 6nm प्रोसेस को संभव बनाता है। ये प्रोसेसर मोबाइल गेमिंग के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। यह  चिपसेट ज्यातर Xiaomi Redmi 11 Prime, POCO M5, Moto G72 आदि फोन में देखने मिला है।

Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1

आज अगर हम देंखे तो, Snapdragon 400 सीरीज Snapdragon 4 सीरीज में बदल गई है। हालांकि, Gen 1 अब भी सस्ते फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए मार्केट में मौजूद है। इन्ह्ने साल 2022 के अंत में मार्केट में उतारा गया था। इसलिए यह अभी तक बहुत कम फोनों में देखने को मिलते हैं। इसके अलावा यह प्रोसेसर 6nm 5G- सक्षम SoC 108MP तक के सिंगल कैमरों और 120Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। Snapdragon 4 Gen 1 फिलहाल Redmi Note 12 5G में देखने को मिला है।

Unisoc T612

Unisoc T612 प्रोसेसर ऐसे फोन के लिए खास तौर पर लॉन्च किया गया था। जिनकी कीमत 10,000 रुपये के अंदर है। इसे मार्केट में 2022 में उतारा गया था। ये प्रोसेसर में लो-एंड 4G फोन को सपोर्ट करता है। इसमें फास्ट Cortex A75 कोर को 1.8GHz तक और छह पावर-कुशल Cortex A55 कोर को एक ही समय में शामिल किया गया है।

Samsung Exynos 1280

आज मार्केट में Samsung Exynos ब्रांड काफी कम देखने को मिलता है। इसके बाद भी Samsung Galaxy की A सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए Samsung Exynos 1280 SoC इस्तेमाल किया जाता रहा है । Exynos 1280 प्रोसेसर को Samsung के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया था। इसे लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य 5G लाने का था। 5nm प्रोसेस के साथ बना, यह स्पीड और ग्राफिक्स दोनों में ही शानदार प्रदर्शन देने में सक्षम है।

प्रीमियम प्रोसेसर 2022 के नॉमिनी

  • MediaTek Dimensity 9000
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
  • Apple A16 Bionic
  • Google Tensor G2

MediaTek Dimensity 9000

MediaTek Dimensity 9000 को साल 2022 के अंत में Qualcomm की प्रमुख चिप को सीधी टक्कर देने के लिए उतारा गया है। यह TSMC की 4nm प्रक्रिया पर आधारित है। इसमें नए Armv9 आर्किटेक्चर प्रोसेसर का उपयोग हुआ है। इसमें Cortex-X2 कोर को शामिल किया गया है, जो कि 3.05GHz पर फट जाता है। यह प्रोसेसर  अब तक Vivo X90 में देखने को मिला है।

Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1

क्वालकॉम ने Snapdragon 8+ Gen 1 को बीते साल यानी 2022 के अंत में लॉन्च किया था। Qualcomm के अनुसार, यह अपने ही पिछले Snapdragon 8 Gen 1 वर्जन की तुलना में 10% तेज CPU परफॉर्मेंस डिलीवर करने में सक्षम है। साथ ही इसमें Kryo CPU और Adreno GPU है। इस प्रोसेसर की मदद से सिंगल चार्ज में 60 मिनट एक्स्ट्रा गेम खेला जा सकता है। आज अगर आप देखे तो ज्यादातर एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन में यह प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसका इस्तेमाल Samsung Galaxy S2 , Samsung की फ्लिप व फोल्ड सीरीज, OnePlus 10R और IQ 9T में किया गया है।

Apple A16 Bionic

Apple ने iPhone 14 Pro रेंज के साथ Apple A16 Bionic लॉन्च किया था। कंपनी ने इसका निर्माण TSMC की 4nm प्रक्रिया के साथ 3.46GHz की हाई क्लॉक स्पीड के साथ सिक्स-कोर CPU पर किया है। Apple A16 Bionic चिपसेट 6 core CPU पर पर्राफॉम करने में सक्षम है। इसे काफी स्मूथ प्रोसेसर जे दौर पर देखा जाता है।

Google Tensor G2

Google Tensor G2 को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। Pixel 7 और Pixel 7 Pro में यह  यह चिपसेट ही देखने को मिलेगा। इस प्रोसेसर को 5nm फैब्रिकेशन पर तैयार किया गया है। Google Tensor G2 प्रोसेसर में 2.85GHz Cortex-X1 डुअल कोर, 2.35GHz Cortex-A78 डुअल कोर और 1.80GHz Cortex-A55 क्वॉड कोर जैसे फीचर्स पाए जाते है। Tensor G2 आपको Pixel 7a हैंडसेट में साल 2023 के मिड तक देखने को मिल सकता है।

Web Stories