Indian Gadget Awards 2022: बेस्ट सेल्फी फोन में इन स्मार्टफोन के बीच है टक्कर

अगर शानदार सेल्फी लेना हो, तो फिर फोन का फ्रंट कैमरा भी उसी तरह का होना चाहिए। इस कैटेगरी में हमने 30 हजार रुपये तक के फोन शामिल किए हैं।

56801

Indian Gadget Awards 2022: सोशल मीडिया के इस दौर में सेल्फी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अगर शानदार सेल्फी लेना हो, तो फिर फोन का फ्रंट कैमरा भी उसी तरह का होना चाहिए। आजकल बहुत सारे स्मार्टफोन ब्रांड शार्ट वीडियोज, रील्स और सेल्फी कैमरा को ध्यान में रखकर ही स्मार्टफोन बाजार में उतार रहे हैं। वर्ष 2022 में भी कमाल के फ्रंट कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च हुए। मगर 2022 कौन-सा मोबाइल बेस्ट सेल्फी फोन 2022 बनेगा यह तो कुछ समय बाद मालूम चलेगा, लेकिन हमारे जूरी मेंबर में इन स्मार्टफोन को नॉमिनेट किया गया है। इस कैटेगरी में हमने 30 हजार रुपये तक के फोन शामिल किए हैं।

Best Selfie Phone of 2022 Mainstream के नॉमिनी

  • Motorola Edge 30
  • TECNO CAMON 19 Pro Mondrian
  • Redmi K50i 5G
  • Samsung Galaxy M53 5G
  • OnePlus Nord 2T 5G
  • Realme 9 Pro+ 5G
  • OPPO Reno8 5G
  • Vivo V25 5G
  • Samsung Galaxy A53 5G

Motorola Edge 30

MOTOROLA edge 30
MOTOROLA edge 30

सेल्फी फोन की बात करें, तो Motorola Edge 30 नॉमिनी लिस्ट में पहले पायदान पर है। इस फोन में 32MP Selfie कैमरा दिया गया है और यह फोन 50MP+50MP+2MP रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में 6.5-इंच पीओएलईडी 144Hz डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर, 4,020mAh बैटरी है। यह 33W चार्जर के साथ आता है।

TECNO CAMON 19 Pro Mondrian

Tecno Camon 19 Pro Mondrian
Tecno Camon 19 Pro Mondrian

TECNO CAMON 19 Pro Mondrian भी हमारी लिस्ट में है। स्टाइलिश डिजाइन के इस यह कैमरे में भी काफी स्मार्ट है। यह फोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन में 64MP+50MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट पर रन करता है।

Redmi K50i 5G

Redmi K50i 5G
Redmi K50i 5G

Redmi K50i 5G फ्रंट कैमरा के लिहाज से बढ़िया फोन है। इसमें f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है। हालांकि 16 MP के बावजूद नेचुरल फोटोग्राफी और डिटेलिंग की वजह से जूरी ने इसे नॉमिनेट किया। अच्छे सेल्फी के साथ इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 5,080 एमएएच बैटरी है और यह MediaTek Dimensity 8100 SoC के साथ आता है।

Samsung Galaxy A53 5G

Samsung Galaxy A53 5G को भी जूरी मेंबर ने इस लिस्ट में शामिल किया है। फोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह काफी बढ़िया है। कंपनी ने इसे 64 MP के क्वाड रियर कैमरे से लैस किया है। फोन में 6.5 इंच की Super AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। सैमसंग का यह Exynos 1280 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus Nord 2T
OnePlus Nord 2T

बेस्ट सेल्फी कैमरे की रेस में OnePlus Nord 2T 5G को भी नॉमिनेट किया गया है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 8GB RAM, 6.43 इंच की AMOLED स्क्रीन, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी है।

Realme 9 Pro+

Realme 9 Pro + 5G
Realme 9 Pro + 5G

Realme 9 Pro+ को फ्रंट कैमरा के लिए पसंद किया जा रहा है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा है, मगर क्वालिटी अच्छी है। इसी वजह से जूरी ने इसे नॉमिनेट किया है। फोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर है। इसमें 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन 6.4 इंच की Super AMOLED स्क्रीन और 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

OPPO Reno8 5G

Oppo Reno 8
Oppo Reno 8

सेल्फी के लिए OPPO Reno8 5G भी बढ़िया है। जूरी द्वारा इस श्रेणी में ओपो रेनो 8 5जी को रखा गया है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो Sony IMX709 सेंसर के साथ आता है। यह 50MP ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 4500 एएमएच की बैटरी है।

Vivo V25 5G

Vivo V25 5G फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा, 12जीबी रैम व मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसरहै। इसके साथ ही 6.44 इंच की AMOLED डिसप्ले और 4500 एमएएच की बैटरी मिल जाती है।

Samsung Galaxy M53 5G

Samsung Galaxy M53 5G
Samsung Galaxy M53 launched in India.

Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन 32 एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो 108 एमपी के रियर कैमरे के साथ 6.7 एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी है।

Web Stories