Ikodoo ने लॉन्च किए Buds One और Buds Z, कीमत मात्र 999 से शुरू

खास बात यह है कि Ikodoo Buds One और Buds Z डिवाइस की लॉन्चिंग Amazon इंडिया के माध्यम से की गई है यानी आप इन्हें अमेजन से खरीद पाएंगे।

Highlights

  • Ikodoo Buds One और Buds Z ट्रूली वायरलेस ईयर बड्स लॉन्च 
  • Ikodoo Buds One में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट
  • Ikodoo Buds Z में है (AI ENC) एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन

63486

भारत में आजकल ईयर बड्स की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत की नई उभरती कंपनी Ikodoo ने दो ट्रूली वायरलेस ईयर बड्स लॉन्च किए है। दोनों ईयर बड्स को Buds One और Buds Z नाम से भारतीय बाजार में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इन दोनों स्मार्ट डिवाइस की लॉन्चिंग Amazon इंडिया के माध्यम से की गई है यानी आप इन्हें अमेजन से खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि दोनों ही डिवाइस देखने में काफी प्रीमियम नजर आते हैं साथ ही बाजार में मौजूद कई कंपनियों को टक्कर देने की ताकत रखते हैं। आइए, आगे आपको Buds One और Buds Z स्मार्ट डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं।

Ikodoo Buds One और Buds Z की कीमत

Ikodoo Buds One की बात करें तो इसे कंपनी ने 4,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। यह एक प्रीमियम सेगमेंट का TWS बड्स है। जबकि Ikodoo Buds Z की कीमत मात्र 999 रुपये रखी गई है। जो बजट सेगमेंट के यूजर्स के लिए लाया गया है। अगर आप भी इन दोनों भारत में निर्मित डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो 31 मार्च से अमेजन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।यह भी पढ़ेंः50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ Realme 10T 5G फोन लॉन्च, जानें प्राइस

Ikodoo Buds One और Buds Z के स्पेसिफिकेशंस

अगर Ikodoo Buds One की बात करें तो इसमें यूजर्स को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया जा रहा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 5.2 और 3 माइक से शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है। बैटरी लाइफ की बात करें तो बड्स के साथ 27 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। बड्स में खास 13.4 एमएम डायनेमिक ड्राइवर की पेशकश की गई है। Buds One में लो पिच साउड टेक्नोलॉजी और ट्रिपल मोड का उपयोग हुआ है।

यूजर्स ‘Find My Buds’ नाम की ऐप के साथ बड्स को ट्रैक भी कर सकते हैं। जैसे कि अगर आपका कोई ईयर बड खो जाता है तो आपको इसके लिए ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। इसी तरह आप ब्लूटूथ से कनेक्ट रहकर अपने चार्जिंग केस को भी ढूंढ सकते हैं।

Ikodoo Buds Z की बात करें तो यह भी (AI ENC) एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फिल्टर के साथ आता है। जो कॉल के दौरान हो रहे बाहरी शोर को रोक सकता है। इस बड्स में भी यूजर्स को बढ़िया साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। कंपनी ने इसमें थ्री डाइमेंशनल साउंड्सटेज इफेक्ट का उपयोग किया है। वहीं, बैटरी बैकअप की बात करें तो डिवाइस में 28 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग की क्षमता भी मौजूद है।यह भी पढ़ें:Mivi Commando X9 ईयर बड्स 31 मार्च को होंगे लॉन्च, Dual RGB डिजाइन से हैं लैस

Web Stories