
भारत के आयकर विभाग (Income Tax Department ) ने करदाताओं की सहूलियत के लिए एक नया ऐप ‘AIS for Taxpayer’ लॉन्च किया है। AIS (Annual Information Statement) ऐप की बात करें, तो न सिर्फ आसानी से फोन पर इसे एक्सेस किया जा सकता है, बल्कि टैक्सपेयर्स इसकी मदद से टीडीएस से संबंधित जानकारी, टीसीएस, टैक्स पेमेंट, आयकर रिफंड, जीएसटी आदि से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
AIS App डाउनलोड के लिए उपलब्ध
AIS App को आप चाहें, तो गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आयकर पोर्टल में अकाउंट रखने वाले टैक्सपेयर्स इस ऐप में लॉगइन करने के लिए पैन नंबर का उपयोग कर सकते हैं। आपसे पैन नंबर के साथ जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। एक बार सत्यापित हो जाने के बाद आपको ऐप को एक्सेस करने के लिए 4 अंकों का पिन बनाना होगा। आप चाहें, तो फीडबैक सेक्शन में ऐप पर दिखाई जा रही जानकारी पर प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं। यह भी पढ़ेंः चोरी और गुम हुए फोन की शिकायत के लिए CEIR की सर्विस पूरे देश में शुरू, जानें कैसे दर्ज करें शिकायत

AIS App के फीचर्स
AIS ऐप के फीचर्स की बात करें, तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इन फीचर्स का लाभ उठा सकते हैंः
सामान्य जानकारीः टैक्सपेयर्स ऐप की होम स्क्रीन पर बेसिक डिटेल जैसे कि नाम और पैन की जानकारी देख सकते हैं।
AIS टाइल: टैक्सपेयर्स एनुअल इंफॉर्मेशन के साथ टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (टीआईएस) को देख सकते हैं।
फीडबैक: यदि आप कोई प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, तो फिर आप इस विकल्प का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। टीडीएस/टीसीएस, एसएफटी सूचना आदि की जानकारी पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा सकते हैं।
एक्टिविटी हिस्ट्रीः यह ऐप टैक्सपेयर की गतिविधियों को भी दिखाएगा, जैसे कि आपने कब लॉग इन किया, कब लॉगआउट किया आदि।
एआईएस डाउनलोडः करदाता इस विकल्प का उपयोग करके अपने एआईएस को डाउनलोड कर सकते हैं।
IVA: Iva एक चैटबॉट है। टैक्सपेयर्स इसकी मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन अब भारत में भी उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर की डिटेल