Indian Gadget Awards 2021: प्रीमियम कैमरा फोन में iPhone का रहा जलवा

19258

वर्ष 2021 के बेस्ट कैमरा फोन प्रीमियम की बात करें, तो Indian Gadgets Award 2021 में इस कैटेगरी में नॉमिनी के तौर पर आईकू7 लेजेंड 5जी, शाओमी 11 अल्ट्रा, एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स, वीवी एक्स 70 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा 5जी और वनप्लस 9 प्रो 5जी को शामिल किया गया था। इस कैटेगरी में विनर एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स रहा, जबकि रनर अप के तौर पर बाजी वीवी एक्स 70 प्रो मारी। विनर फोन आईफोन 13 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 12MP f/1.5 प्राइमरी कैमरा, 12MP f/1.8 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP f/2.8 टेलीफोटो शूटर शामिल है।

iPhone 13 PRO MAX
बेस्ट सेल्फी फोन iPhone 13 PRO MAX की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR display है। डिवाइस में बेहतर ब्राइटनेस भी मिलती है और इसमें Apple का ProMotion 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर भी मिलता है। iPhone 13 प्रो मैक्स में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 77mm टेलीफोटो कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो अब किसी सब्जेक्ट से 2cm तक मैक्रो शॉट्स ले सकता है। डिवाइस के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा में है, जिसमें 12MP f/1.5 प्राइमरी कैमरा, 12MP f/1.8 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP f/2.8 टेलीफोटो शूटर शामिल है। सामने की तरफ सिंगल कैमरा है, जिसमें रेटिना फ्लैश के साथ 12MP f/2.2 शामिल है। Apple iPhone 13 Pro Max में Apple A15 बायोनिक चिपसेट के साथ 6GB रैम है। 4352mAh की नॉन-रिप्लेसेबल बैटरी Apple iPhone 13 Pro Max को पावर देती है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट

Vivo X70 Pro
रनर अप Vivo X70 Pro में ZEISS ऑप्टिक्स, AMOLED डिस्प्ले और टॉप मीडियाटेक प्रोसेसर शामिल हैं। वीवो एक्स70 सीरीज (Vivo X70) का बेस वैरियंट है और फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 12 चलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ एक विशाल 4450mAh की बैटरी है। कैमरा के लिए X70 प्रो में दो 12 MP सेंसर और 8 MP के साथ 50 MP प्राथमिक सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32 MP का सेंसर है। जैसा कि इन नंबरों से अंदाजा लगाया जा सकता है, फोटोग्राफी के मामले में वीवो एक्स70 प्रो एक बहुत ही सक्षम डिवाइस है। स्मार्ट टीवी और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी लिंक और लैपटॉप लिंक

Web Stories