
बेस्ट प्रीमियम गेमिंग फोन 2021 की बात करें, तो Indian Gadget Awards 2021 के तहत इस बार आसुस आरओजी फोन 5, पोको एफ3 जीटी, आईफोन 13 प्रो मैक्स, आईकू 7 लेजेंड 5जी को नॉमिनी के तौर पर शामिल किया गया था। जूरी ने विनर के तौर पर आसुस आरओजी फोन 5 को शामिल किया, जबकि रनर अप आईफोन 13 प्रो मैक्स रहा। आसुस का यह पावरफुल गेमिंग फोन है।फोन में स्नैपड्रैगन का 888 प्रोसेसर दिया गया है और क्वैलकॉम एड्रिनो 660 जीपीयू है। यह कॉम्बिनेशन जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
Asus ROG Phone 5
फोन 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,448 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी शामिल है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है। ROG Phone 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट
ROG Phone 5 भी AirTrigger 5, डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटीना वाई-फाई और क्वाड-माइक नॉयस कैंसलिंग सिस्टम के साथ आता है। पहले से बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक बटन दिए गए हैं। ROG Phone 5 Ultimate के बैक कवर पर दो एक्स्ट्रा कैपेसिटिव एरिया भी शामिल हैं। आसुस आरओजी फोन 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो एफ/1.8 अपर्चर 64-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर, एफ/ 2.4 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लैस है। फोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है, जो एफ/2.45 अपर्चर के साथ आता है। फोन में डुअल-सेल 6,000mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्ट टीवी और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी लिंक और लैपटॉप लिंक
iPhone 13 Pro max
गेमिंग के लिए यह भी एक अच्छा च्वाइस हो सकता है। iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें यूजर अपने हिसाब से 10Hz और 120Hz के बीच सेट किया जा सकेगा। फोन में Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो हैवी गेम्स के लिहाज से परफेक्ट है। 4352mAh की नॉन-रिप्लेसेबल बैटरी Apple iPhone 13 Pro Max को पावर देती है।