Indian Gadget Awards 2022: 15 हजार की रेंज में Moto G62 5G बना विजेता

यह फोन 14,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है। मोटो के इस फोन ने Realme, Redmi, iQOO, Samsung और Infinix जैसे ब्रांड्स को पछाड़ दिया है।

Highlights

  • टेक इवेंट में थी कुल 29 अवॉर्ड कैटेगरी
  • 24 अवॉर्ड का चुनाव जूरी मेंबर्स ने किया
  • 5 कैटेगरी का चुनाव यूजर्स ने किया
  • आज हुआ विनर्स का ऐलान

The Indian Gadget Awards 2022 में शामिल सभी 32 अवॉर्ड्स में बड़ा मुकाबला हुआ। Best Phone of 2022 (under 15k) रेंज में 6 स्मार्टफोंस नॉमिनेट हुए थे। जिसमें सभी से आगे रहा Motorola का Moto G62 5G यानी फोन को इस लिस्ट विजेता बनाया गया है। बता दें कि यह फोन 14,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है। मोटो के इस फोन ने Realme, Redmi, iQOO, Samsung और Infinix जैसे ब्रांड्स को पछाड़ दिया है।

Motorola Moto G62 5G

MOTOROLA G62 5G
MOTOROLA G62 5G

Motorola Moto G62 5G में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 12 बैंड सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। Motorola Moto G62 5G में कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। जबकि, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें, Motorola Moto G62 5G स्मार्टफोन का 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट मात्र 14,999 रुपये में किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिल जाएगा।

यह सभी फोन थे नॉमिनेशन में शामिल

  • Samsung Galaxy F23 5G
  • Motorola Moto G62 5G
  • iQOO Z6 5G
  • Realme 9i
  • Redmi 11 Prime 5G
  • Infinix NOTE 12 5G

Samsung Galaxy F23 5G  

Samsung Galaxy F23 5G
Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy F23 5G के फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको 6.6 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन होगा। साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Samsung Galaxy F23 5G में आपको एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर रन करने वाला OS मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट मिलेगा। अब फोन के कैमरे पर आए तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यूजर्स  Samsung Galaxy F23 5G फोन को मात्र 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत फोन के 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की है।

iQOO Z6 5G

iQOO Z6 5G स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो, इसमें आपको 6.58-इंच का FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और 90.61 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस और 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में फाइव-लेयर्ड लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। QOO Z6 5G फोन को कंपनी ने पहले 19,990 रुपये की कीमत में बाजार में उतारा था। लेकिन बाद में इसकी कीमत में कटौती कर दी गई और फिर इस स्मार्टफोन की कीमत घट गई। कीमत घटने के बाद आप iQOO Z6 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट को 15,499 रुपये में खरीद सकत

Realme 9i

realme 9i
realme 9i

Realme 9i में आपको 6.6 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ 6GB रैम +128 GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा। जबकि, फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme 9i में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 2MP के अन्य लेंस मिलेगा। जबकि, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। Realme 9i Realme के realme 9i डिवाइस को 17,999 रुपये पर लिस्टेड किया गया था। बाद में इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 13,999 रुपये हो गई हैं। हालांकि, कुछ साइट्स पर इसकी वर्तमान कीमत 11,099 रुपये हो चुकी है।

Redmi 11 Prime 5G  

Redmi 11 Prime
Redmi 11 Prime

Redmi ने 15 हजार तक की रेंज में Redmi 11 Prime 5G को लॉन्च किया था। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, फोटोग्राफी के लिए 50 MP डुअल रियर कैमरा तथा 18वॉट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 6.58 इंच FHD+ स्क्रीन सपोर्ट मौजूद है।है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। Redmi 11 Prime 5G की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने दो स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। जिसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है।

Infinix NOTE 12 5G

Infinix Note 12 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलता है। वहीं, पस फोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के लिहाज से फोन में MediaTek Hyper Engine 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन में बेहतर 5G अनुभव के लिए 12 बैंड सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में आपको 3GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट और 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज मिलता है। कैमरा की बात करें तो फोंस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में आपको प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 2MP का डेप्थ और एक AI कैमरा लेंस मिलेगा। Infinix NOTE 12 5G की कीमत कंपनी ने 14,999 रुपये तय की है।

Web Stories