Indian Gadget Awards 2022: देखें 50 हजार रु के बजट बेस्ट स्मार्टफोन की नॉमिनी लिस्ट

The Indian Gadget Awards की तीसरी कैटेगरी में ऐसे ही स्मार्टफोन को चुना गया है। जिनमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। इन फोन को मार्केट में फ्लैगशिप किलर भी नाम मिला है।

56475

आज मार्केट में हर कीमत के फोन पसंद करने वाले ग्राहक है। कुछ को सस्ते में ज्यादा फीचर्स चाहिए तो किसी को ब्रांड की चाह रहती है। तो इन सब को देखते हुए मार्केट में 30 हजार से 50 हजार तक के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए और The Indian Gadget Awards की तीसरी कैटेगरी में ऐसे ही स्मार्टफोन को चुना गया है। जिनमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। इन फोन को मार्केट में फ्लैगशिप किलर भी नाम मिला हैं। यह सभी बेस्ट फोन अंडर 50,000 कैटेगरी के है। जो एक से बढ़कर एक हैं। अब इस लिस्ट में किसी एक स्मार्टफोंस को चुन पाना बहुत ही मुश्किल होगा। चलें देखें यह शानदार लिस्ट…

IGA 2022 Best Phone of 2022 (under 50k) के नॉमिनी

  • Nothing Phone (1)  
  • OnePlus 10T 5G
  • iQOO 9T
  • Motorola Edge 30 Fusion
  • Realme GT 2 Pro
  • Realme GT NEO 3
  • OPPO Reno8 Pro 5G
  • Vivo V25 Pro
  • Samsung Galaxy S21 FE 5G

Nothing Phone (1)

आपमें से शायद कम लोगों ने ही Nothing के स्मार्टफोन के बारे में सुना होगा तो बता दें, यह स्मार्टफोन अपने यूनिक डिजाइन के चलते काफी पसंद गया है।  50 हजार बजट लिस्ट में जगह पाने के बाद Nothing Phone (1) को एक दमदार नॉमिनी के तौर पर देखा जा रहा है। इस फोन में स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर 12GB RAM व Nothing OS मिलता है। फोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ चिपसेट के साथ ही 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा मिल जाता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 31,999 रुपये हैं।

OnePlus 10T 5G  

एंड्राइड फोन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड के तौर पर OnePlus को देखा जाता है। इस ब्रांड को फ्लैगशिप किलर नाम से भी पहचान मिली है और OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन के तो क्या ही कहने हैं। इस दमदार फोन में आपको Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर, 8GB मेमोरी के साथ फोटोग्राफी के लिए 50 MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है।  वहीँ, 4,800 mAh की बैटरी जो 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली है। उसके साथ ही 6.7 इंच की स्क्रीन जो Fluid AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ दी गई है। बता दें, यह फोन आपको 49,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। हालांकि, OnePlus 10T 5G का एक मॉडल 16 GB में भी आता है। जिसकी कीमत 50 हजार से ऊपर जाती है।

iQOO 9T

iQOO 9T
iQOO 9T

iQOO के एक शानदार स्मार्टफोन iQOO 9T ने इस अंडर 50 की लिस्ट में अपनी जगह बना कर सीधे तौर पर  OnePlus और Samsung जैसे ब्रांड से मुकाबला किया है। इस फोन में फीचर्स की बात करें तो आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 4700 mAh की बैटरी मिलती है जो 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट वाली है। यह फोन भी आपको 49,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।

Motorola Edge 30 Fusion

इस लिस्ट में शामिल होने वाला सबसे स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट फोन Motorola का Moto Edge 30 Fusion है। हालांकि, इस लिस्ट में शामिल होने वाले स्मार्टफोन के फीचर्स भी काफी दमदार होने चाहिए। इस फोन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जूरी द्वारा तैयार की गई इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। फोन के फीचर्स में आपको 6.55 इंच की P-OLED स्क्रीन, 50 MP का ट्रिपल कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, फोन के प्रोसेसर  की बात करें तो आपको 4400 mAh की बैटरी के साथ Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर मिल  जाता है। इसकी कीमत कंपनी ने 39,999 रुपये तय की है।

Realme GT 2 Pro

Realme GT2 Pro
Realme GT2 Pro

Realme लवर्स के लिए इस लिस्ट में शुमार है Realme GT 2 Pro फोन। यह फोन खास तौर पर गेमिंग के लिए मार्केट में उतारा गया था। इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन जेन1 चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का 2K AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट स्नैपर मौजूद है। पावर बैकअप को ध्यान में रख कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। इस फोन की कीमत 44,880 रुपये है।

Realme GT NEO 3

realme-gt-neo-3-launched-in-India
realme-gt-neo-3-launched-in-India

इस कैटेगरी में नॉमिनेट के तौर पर Realme के एक और फोन को चुना गया है। जो, Realme GT NEO 3 है। इस फोन में 12 GB RAM के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 चिपसेट,  6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के साथ आपको लंबे समय तक चलने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसे पावर बैकअप के लिए 80 वाट का चार्जर सपोर्ट दिया गया है। कंपनी इस फोन को अपने ग्राहकों को 32,999 रुपये की कीमत में बेच रही है।

OPPO Reno 8 Pro

OPPO Reno8 series
OPPO Reno8 series

अंडर 50 हजार की इस लिस्ट में OPPO के काफी स्टाइलिश फोन OPPO Reno 8 Pro को भी स्थान मिला है। यह फोन अपने ग्लास फिनिश के बैक पैनल से काफी आकर्षित करता है। काफी ​स्लिम और हल्का होने के साथ ही इस फोन में 6.7 FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर, फोटोग्राफी के लिए 50 MP ट्रिपल रियर और सेल्फी के लिए 32 MP फ्रंट कैमरा ​दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 80W SUPERVOOC से लैस  ओस फोन में 4,500 mAh बैटरी मिलती है। इस फोन का स्मार्ट प्राइस 44,979 रुपये है।

Vivo V25 Pro

Vivo V25 Pro
Vivo V25 Pro

Vivo के स्मार्टफोन अपने शानदार कैमरे के चलते लोगों को काफी पसंद आते हैं। वहीं, इस लिस्ट में जगह पाने वाला Vivo का स्मार्टफोन Vivo V25 Pro है। V25 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस फोन में कंपनी अपने ग्राहकों को 6.56 FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, फोटोग्राफी के लिए 64 MP ट्रिपल रियर व सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा और 66W वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4830mAh बैटरी दे रही है। यह फोन Dimensity 1300 पर काम करता है। आप इस फोन को 35,999 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हो।

Samsung Galaxy S21 FE 5G

Samsung ब्रांड ऐसे लोगों में काफी लोकप्रिय है। जिन्हें उचित कीमत में शानदार फीचर्स की तलाश रहती है। वहीं, इस लिस्ट में देखे तो Samsung का एफई फैन एडिशन (FE Fan Edition) नाम से जाने जाने वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE 5G को स्थान मिला है। इस फोन की खासियत इस फोन का कैमरा है। क्योंकि, इस फोन में मौजूद 12 MP ट्रिपल रियर कैमरा 108 और 200 एमपी कैमरे वाले ब्रांड के फोन को सीधी टक्कर देता है। सेल्फी के लिए शानदार 32 MP फ्रंट कैमरे के साथ फोन में आपको 6.4 डायनामिक एमोलेड 2के डिसप्ले मिलता है। यह फोन एक्सनॉस 2100 चिपसेट पर काम करता है जो 5G सपोर्टेड है।  इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है और इतना कुछ आपको 33,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।

Web Stories