Infinix Hot 30 Play हुआ ग्लोबल लॉन्च, इसमें है 8GB तक रैम, 6000mAh बैटरी का पावर

Infinix Hot 30 Play डिवाइस में 6.82 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस और पंच होल कटआउट डिजाइन देखने को मिलता है।

Highlights

  • दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च हुआ Infinix Hot 30 Play फोन
  • ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है डिवाइस
  • फोन के लिए बोरा पर्पल, मिराज व्हाइट और ब्लेड ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे

66620

Infinix ने अपनी Hot 30-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की एंट्री Infinix Hot 30 Play नाम से नाइजीरिया में की गई है। वहीं, स्मार्टफोन को आने वाले समय में अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले Hot 30-सीरीज में Infinix Hot 30 और Infinix Hot 30i स्मार्टफोन पहले ही पेश हो चुके हैं। चलिए आगे जानते हैं नए Infinix Hot 30 Play स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन कैसे हैं। 

Infinix Hot 30 Play की कीमत

कंपनी ने Infinix Hot 30 Play स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस की कीमत NGN 80,000 यानी करीब 14,000 रुपये है। वहीं, फोन के लिए बोरा पर्पल, मिराज व्हाइट और ब्लेड ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।यह भी पढ़ेंःLava Blaze 1X 5G फोन हुआ पेश, 11GB तक रैम, 50MP कैमरा से है लैस

Infinix Hot 30 Play के स्पेसिफिकेशंस

Display6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Helio G37 प्रोसेसर
Memory4GB रैम +128GB स्टोरेज
Camera16MP रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो Infinix Hot 30 Play डिवाइस में 6.82 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस और पंच होल कटआउट डिजाइन देखने को मिलता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Infinix Hot 30 Play फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर लगाया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी दिया गया है। यही नहीं डिवाइस में 4GB रैम एक्सपेंशन फीचर भी है। यानी की यूजर्स 8GB तक रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित XOS 12.6 पर रन करता है।

कैमरा और बैटरी

Infinix Hot 30 Play में लंबी चलने वाली 6000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 16 मेगापिक्सल लेंस के साथ AI लेंस वाला रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा मौजूद है।यह भी पढ़ेंःOPPO A98 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 8GB रैम, 64MP कैमरा सहित कई फीचर्स का हुआ खुलासा

Web Stories