8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 8999

8,999 रुपये की कीमत में कंपनी 8GB रैम, जिसमें 8GB रैम का वर्चुअल रैम सपोर्ट, 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स दे रही है।

Highlights

  • Infinix Hot 30i स्मार्टफोन के बैक पैनल पर काफी खूबसूरत डिजाइन
  • 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप से लैस है फोन
  • फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी

63206

सस्ती कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन की पेशकश करने वाली Infinix ने इंडियन यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। नए स्मार्टफोन Infinix Hot 30i नाम से बाजार में एंट्री मिली है। खास बात यह है कि 8,999 रुपये की कीमत में कंपनी 8GB रैम, जिसमें 8GB रैम का वर्चुअल रैम सपोर्ट, 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स दे रही है। यही नहीं स्मार्टफोन के बैक पैनल पर काफी खूबसूरत डिजाइन भी देखने को मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक यह नया स्मार्टफोन एक ब्लॉकबस्टर स्मार्टफोन है। आइए, आगे आपको Infinix Hot 30i स्मार्टफोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं। 

Infinix Hot 30i का प्राइस

कीमत की बात करें तो स्मार्ट फोन को कंपनी ने सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत मात्र 8,999 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट की पेशकश की जा रही है, जिसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन को 16GB तक रैम की पावर के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन की सेल आने वाले 3 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।यह भी पढ़ेंःभारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन, जानें क्या है प्राइस

Infinix Hot 30i संभावित स्पेसिफिकेशंस

Display6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Helio G37 प्रोसेसर
Memory16GB तक रैम +128GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा +5MP फ्रंट
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery5000mAh बैटरी,10W फास्ट चार्जिंग 

Infinix Hot 30i फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेटा और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर यू नॉच डिजाइन देखने को मिलता है। फोन में यूजर्स को MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया जा रहा है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 8GB रैम और 8GB के वर्चुअल रैम सपोर्ट से लैस है। जबकि 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू लगाया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रोसेसर और इस GPU के साथ परफॉर्मेंस बेहतर बन जाती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक AI लेंस मौजूद है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा लेंस LED फ्लैश के साथ मिलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 12 पर रन करता है। बैटरी के मामले में Infinix Hot 30i स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 10 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में डुएल सिम, 4G LTE, 3.5 एमएम जैक WiFi और अन्य बेसिक फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिल मिल जाता है।यह भी पढ़ेंः कितनी होगी OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत, 4 अप्रैल के लॉन्च से पहले हुआ खुलासा

Web Stories