
Infinix इन दिनों कम कीमत में लाजवाब फोन पेश कर रहा है। कंपनी ने Note सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया डिवाइस इंडियन मार्केट में Infinix Note 12i नाम से लॉन्च कर दिया है। फोन की खासियत यह है कि, इसमें कम कीमत में 6.7 इंच बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh लंबी चलने वाली बैटरी और 50 मेगापिक्सल से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए, आपको इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Infinix Note 12i Price
Infinix Note 12i स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में एक ही स्टोरेज में एंट्री मिली है। फोन के 4जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज की कीमत मात्र 9,999 रुपये रखी गई है। सेल की बात करें तो फोन 30 जनवरी से उपलब्ध होगा। फोन के लिए यूजर्स को Force Black, Metaverse Blue और Alpine White जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, कंपनी फोन पर खास ऑफर्स भी चला रही है जिसके तहत My Jio App की मदद से फोन लेने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:क्या आप लेंगे Coca Cola Phone, इस दिन होने वाला है लॉन्च

Infinix Note 12i Specifications
- 6.7 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले
- 180Hz टच सेंपलिंग रेट
- कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
- हीलियो जी85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
- एआरएम माली जी52 जीपीयू
- 4GB रैम के साथ 3जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट
- 5,000एमएएच बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Infinix Note 12i स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1000निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सेंपलिंग रेट मिल जाता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी52 जीपीयू के साथ आता है।

Infinix Note 12i में 4GB रैम के साथ 3जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से फोन की पावर 7GB रैम तक हो सकती है। वहीं, स्टोरेज के मामले में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। OS की बात करें तो इंफीनिक्स का ये डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। इसके साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए Dar Link 2.0 तकनीक दी गई है। बैटरी के मामले में Infinix Note 12i फोन में 5,000एमएएच बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। इसके अलावा ये फोन 4G, डुअल सिम, wifi जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
Infinix Note 12i कैमरा
Infinix Note 12i फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस और एक वीजीए कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल एलईडी के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें:OnePlus 11R 5G लॉन्च हुआ पक्का, OnePlus 11 के साथ 7 फरवरी को होगी एंट्री