
Infinix Note 30 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल फोन को Google Play कंसोल लिस्टिंग में देखा गया है। जहां डिवाइस के खास स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। स्पेक्स के साथ ही फोन की इमेज भी सामने आई है। बता दें कि Infinix ने कुछ समय पहले इंडियन मार्केट में Infinix Note 30i पेश किया है। जिसे 10 हजार के बजट में लाया गया था। वहीं, अब Infinix Note 30 भी कम कीमत में आने की उम्मीद है। आइए, आगे Infinix Note 30 की डिटेल जानते हैं।
Infinix Note 30 गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक Infinix Note 30 में 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 1080 x 2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इमेज को देख कर लग रहा है कि फोन में पंच-होल डिजाइन दी जाएगी।यह भी पढ़ेंः11 अप्रैल को लॉन्च होंगे Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G, कंपनी ने किया टर्बो फीचर्स का ऐलान

प्रोसेसर और स्टोरेज
लिस्टिंग में बताया गया है कि Infinix Note 30 डिवाइस Helio G99 चिपसेट और 8GB RAM से लैस होगा। डिवाइस Android 13 आधारित कंपनी की XOS UI पर रन करेगा। इसके अलावा लिस्टिंग में अब तक कोई और जानकारी नहीं मिली है। हालांकि आने वाले दिनों में और भी जानकारी आने की उम्मीद है। बताते चलें चले कि Infinix Note 30 को Infinix Note 12 (2023) के अपग्रेड के रूप में लाया जाएगा। इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था।
Infinix Note 12 (2023) के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Note 12 (2023) फोन में 6.71-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Helio G99 चिपसेट लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 8जीबी रैम + 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 12 आधारित XOS 10.6 पर रन करता है।
Note 12 (2023) में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। बैटरी के मामले में डिवाइस 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी से लैस है। सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। यह भी पढ़ेंःRealme Narzo N55 फोन 12 अप्रैल को होगा लॉन्च, नया टीजर भी जारी, देखें कैसा होगा डिजाइन