
मोबाइल निर्माता Infinix सस्ते स्मार्टफोन के साथ-साथ टीवी रेंज में भी बढ़िया प्रोडक्ट पेश कर रहा है। कंपनी ने फिलहाल अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए 32 और 43 इंच के दो नए स्मार्ट टीवी (Smart TV) को भारतीय बाजार में उतार दिया है। दोनों स्मार्ट टीवी की एंट्री Infinix X3IN smart TV series में की गई है। खास बात यह है कि बाजार में मौजूद कई अन्य एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी से Infinix स्मार्ट टीवी की कीमत काफी सस्ती है। आइए, आगे आपको इन दोनों स्मार्ट टीवी के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल बताते हैं।
Infinix X3IN Smart TV की कीमत
कंपनी ने Infinix X3IN स्मार्ट टीवी को बजट रेंज में पेश किया है। टीवी के 32 इंच मॉडल की कीमत मात्र 9,799 रुपये है। जबकि बड़े 43 इंच मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। सेल की बात करें तो दोनों ऑप्शन की सेल 18 मई से Flipkart पर शुरू होगी।यह भी पढ़ें:Xiaomi Smart TV X Pro Series भारत में हुई लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स की डिटेल

Infinix X3IN Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
Infinix X3IN स्मार्ट टीवी के 32-इंच और 43-इंच टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। टीवी का 32 इंच मॉडल एचडी डिस्प्ले से लैस है। जिसमें 1366×768 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 250 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। जबकि 43 इंच में फुल एचडी डिस्प्ले 250 निट्स तक ब्राइटनेस और 1920 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन है। डिस्प्ले पर एचडीआर, एचएलजी और एमईएमसी तकनीक का सपोर्ट भी है। टीवी में बेहतर कंट्रास्ट, शार्पनेस और वाइब्रेंट क्वालिटी के लिए ईपीआईसी इंजन टेक भी दी गई है। बढ़िया ऑडियो के लिए टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 20 वॉट स्पीकर सेटअप मौजूद है।

प्रोसेसर और स्टोरेज
Infinix ने अपने नए X3IN स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। स्टोरेज के मामले में स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। दोनों टीवी एंड्रॉयड 11 टीवी पर रन करते हैं। टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और Google Play Store का सपोर्ट भी है।
अन्य फीचर्स
Infinix X3IN स्मार्ट टीवी के 32-इंच और 43-इंच टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा। जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और गूगल प्ले जैसे ऐप की Key दी गई है। टीवी में माइक्रोफोन बटन भी है, जिसकी मदद से आप वॉयस कमांड दे सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट टीवी दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।पढ़ें:OnePlus TV Y1S स्मार्ट एंड्राइड टीवी 40 इंच में लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स