Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप हुआ लॉन्च, बढ़िया फीचर्स के साथ कीमत मात्र 20999

नए Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप में यूजर्स को 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 8GB रैम +512 जीबी तक एसएसडी स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं।

Highlights

  • दो स्टोरेज वैरियंट में पेश हुआ Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप
  • 11th जेन Celeron N5100 क्वाड कोर प्रोसेसर से है लैस
  • Flipkart प्लेटफार्म पर 26 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से होगी सेल 

66102

स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप सेगमेंट में भी अच्छी पकड़ बना रही Infinix कंपनी ने एक नया और किफायती लैपटॉप इंडियन मार्केट में पेश किया है। लैपटॉप की एंट्री Infinix Y1 Plus Neo नाम से की गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस लैपटॉप को बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र 20,999 की कीमत में बाजार में उतारा है। नए लैपटॉप में यूजर्स को 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 8GB रैम +512 जीबी तक एसएसडी स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। आइए, आगे आपको डिवाइस के सभी फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल देते हैं।

Infinix Y1 Plus Neo की कीमत

Infinix कंपनी ने नए Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप को दो स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम +256GB SSD स्टोरेज वैरियंट की कीमत मात्र 20,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8 जीबी रैम +512GB एसएसडी स्टोरेज के साथ लैपटॉप 22,990 रुपये का मिलेगा। यूजर्स को लैपटॉप के लिए सिल्वर, ग्रे और ब्लू जैसे तीन कलर मिलेंगे। वहीं, इस लैपटॉप को यूजर्स Flipkart प्लेटफार्म पर 26 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से खरीद पाएंगे।यह भी पढ़ें:32GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये Laptop, इन धाकड़ फीचर्स के साथ कीमत भी एकदम बजट में

Infinix Y1 Plus Neo के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नए Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। जो एफएचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यही नहीं डिस्प्ले पर 86 प्रतिशत आरजीबी कलर गमट और पतले बेजेल देखने को मिलते हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज

प्रोसेसर की बात करें तो Infinix Y1 Plus Neo में कंपनी ने 11th जेन Celeron N5100 क्वाड कोर प्रोसेसर और यूएचडी ग्रैफिक्स कार्ड लगाया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम और 512 जीबी तक एसएसडी स्टोरेज मिलता है।

बैटरी और कैमरा

कंपनी का दावा है कि यह नया Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर पूरे 8 घंटे का बैकअप देता है। डिवाइस के साथ यूजर्स को 45W टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि डिवाइस को केवल 1 घंटे में 75 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो लैपटॉप में 2MP फुल एचडी वेब कैमरा डुअल स्टार एलईडी लाइट्स के साथ आता है।

अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें तो Infinix Y1 Plus Neo में दो टाइप सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट,माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और ऑडियो जैक ऑप्शन दिया गया है। साथ ही डिवाइस 2W डुएल स्पीकर सेटअप से लैस है। वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस विंडोज 11 पर रन करता है।यह भी पढ़ेंःHP ने लॉन्च किया नया Chromebook Laptop, कीमत 28999 से शुरू

Web Stories