13GB RAM और 50MP Camera के साथ आ रहा ये 5G Phone, 4 फरवरी को इंडिया में करेगा धमाकेदार एंट्री

नया फोन Infinix Zero 5G 2023 नाम से बाजार में 4 फरवरी के दिन एंट्री करेगा। फोन की लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्टिंग देखी जा सकती है।

Highlights

  • Infinix Zero 5G 2023 नाम से बाजार में 4 फरवरी के दिन एंट्री करेगा
  • कंपनी Infinix Note 12i डिवाइस 25 जनवरी को लॉन्च कर रही है
  • डिवाइस भारत में 20 हजार के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है

57175

अपने सस्ते स्मार्टफोन से इंडियन यूजर्स का दिल जीतने वाली कंपनी Infinix जल्द ही एक नया 5G डिवाइस लेकर आ रही है। बता दें कि इससे पहले कंपनी Infinix Note 12i डिवाइस 25 जनवरी को लॉन्च कर रही है। वहीं अब कंपनी के नए 5G डिवाइस की लॉन्चिंग का ऐलान हो चुका है। यह फोन Infinix Zero 5G 2023 नाम से बाजार में 4 फरवरी के दिन एंट्री करेगा। फोन की लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्टिंग देखी जा सकती है। आइए, आगे डिटेल में बताते हैं कि Infinix Zero 5G 2023 फोन में क्या कुछ मिलने वाला है और इसकी कीमत कितनी हो सकती है।

Infinix Zero 5G 2023 Price

फोन को लेकर आपको बता दें कि Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन इससे पहले ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। जिसके चलते इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आ चुके हैं। यानी कि भारत में आने वाला फोन भी ग्लोबल बाजारों में पेश किए गए स्मार्टफोन की तरह हो सकता है। वहीं, कीमत की बात करें तो Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन के 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट को भारत से बाहर करीब 19,400 में लॉन्च किया गया था। जिस से लग रहा है कि यह डिवाइस भारत में 20 हजार के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन Pearly White, Coral Orange और Black जैसे तीन कलर ऑप्शन में ग्लोबल तौर पर लॉन्च हुआ है।

यह भी पढ़ें:Apple ने लॉन्च किए दो MacBook Pro और Mini मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

Infinix Zero 5G 2023 Specifications

  • 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर
  • 13GB तक रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 5000 एमएएच बैटरी

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ मिलेगा। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 500निट्स ब्राइटनेस भी मिलेगी। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर और Mali G68 GPU से लैस होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक रैम के साथ रैम प्लस फीचर मिलेगा जिसकी मदद से रैम 13GB हो सकती है। जबकि इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी का मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 पर रन करेगा।

Infinix Zero 5G 2023 कैमरा, बैटरी, कनेक्टिविटी

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए जाएंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा।

बैटरी की बात करें तो Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करेगा। इसके अलावा फोन में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं, वजन और डायमेंशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 168.73 × 76.53 × 8.9mm और 201 ग्राम का होगा।

यह भी पढ़ें:मात्र 6,999 रुपये में Tecno Spark Go 2023 लॉन्च, 5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा से है लैस

Web Stories