32GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये Laptop, इन धाकड़ फीचर्स के साथ कीमत भी एकदम बजट में

खास बात यह है कि Infinix Zero Book Ultra में 32GB रैम, 1TB SSD, 70Whr बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 12th Gen Core i9 प्रोसेसर सहित कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Highlights

  • यह लेटेस्ट लैपटॉप, जीरो सीरीज के तहत आने वाला वाला पहला डिवाइस है
  • कंपनी ने Infinix Zero Book Ultra को चार तरह के वैरियंट में बाजार में एंट्री दी है
  • लैपटॉप की सेल फ्लिपकार्ट पर 3 फरवरी से शुरू होगी

Infinix ने आज भारत में एक नया Laptop, Infinix Zero Book Ultra लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट लैपटॉप, जीरो सीरीज के तहत आने वाला वाला पहला डिवाइस है। बता दें कि ब्रांड ने दिसंबर 2021 में भारत में लैपटॉप बाजार में कदम रखा था। जहां कई किफायती लैपटॉप लॉन्च किए गए थे। वहीं एक बार फिर कंपनी कम कीमत में यूजर्स को काफी कुछ ऑफर कर रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि नए लैपटॉप को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर लिस्ट किया था। खास बात यह है कि Infinix Zero Book Ultra में 32GB रैम, 1TB SSD, 70Whr बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 12th Gen Core i9 प्रोसेसर सहित कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे आपको इसकी कीमत और सभी स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Infinix Zero Book Ultra Price

कंपनी ने Infinix Zero Book Ultra को चार तरह के वैरियंट में बाजार में एंट्री दी है। जिसमें बेस मॉडल Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB SSD के साथ आता है और इसकी कीमत 49,990 रुपये है। वहीं,  Core i9 चिपसेट, 32GB रैम और 1TB SSD के साथ टॉप मॉडल की कीमत 84,990 रुपये रखी गई है। वहीं, Core i7, 16GB RAM, 512GB SSD लैपटॉप की कीमत 64,990 रुपये है और Core i9, 16GB RAM, 512GB SSD लैपटॉप 79,990 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा लैपटॉप की सेल फ्लिपकार्ट पर 3 फरवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:जल्द आ रहा है Vivo Y100, जानें इस कलर बदलने वाले 5G फोन की क्या होगी कीमत

Infinix Zero Book Ultra Specifications

Infinix Zero Book Ultra लैपटॉप में फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले, 100% sRGB और 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। नए Infinix Zero Book Ultra डिवाइस की मोटाई 16.9mm और वजन 1.8 किलोग्राम है। लैपटॉप के टॉप मॉडल में लेटेस्ट 12 जेन इंटेल कोर एच सीरीज 14-कोर वाला इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। इसके साथ ही जैसा कि ऊपर बताया गया है, लैपटॉप Core i7 और Core i5 ऑप्शन में भी उपलब्ध है। सभी चार मॉडल में इंटीग्रेटेड 96EU आइरिस ग्राफिक्स कार्ड लगाया गया है।

स्टोरेज के मामले में जीरो बुक अल्ट्रा में 32GB तक LPDDR5 RAM+ 1TB तक PCle 4.0 SSD स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा SSD स्लॉट भी मौजूद है। लैपटॉप में खास “ओवरबूस्ट स्विच” भी दिया गया है। यह स्विच लैपटॉप के साइड में मौजूद है, जिसकी मदद से शानदार परफॉरमेंस मिलता है। इसमें यूजर्स को इको मोड, बाल मोड और ओवरबूस्ट मोड जैसे तीन मोड मिलते हैं।

बैटरी के मामले में Infinix Zero Book Ultra में 70Whr बैटरी यूनिट मौजूद है, जिसे 10 दिनों तक चलने के लिए रेट किया गया है। कंपनी लैपटॉप के साथ 96W का पोर्टेबल हाइपर चार्जर फास्ट चार्जिंग यूनिट भी दे रही है। डिवाइस को फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है। जहां तक वेब कैमरे की बात है, डिवाइस एआई ब्यूटी कैम, फेस ट्रैकिंग, कॉल के लिए एआई नॉइस रिडक्शन और बैकग्राउंड ब्लर फीचर के साथ आता है।

इसके अलावा लैपटॉप में 2 एक्स यूएसबी टाइप-ए 3.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो लैपटॉप में वाई-फाई 6E, ICE स्ट्रॉम 2.0 डुअल फैन कूलिंग सिस्टम, मेटल बॉडी और क्वाड-ऐरे स्पीकर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ लॉन्च होगा नया OnePlus Ace 2 फोन, कीमत होगी एकदम बजट में

Web Stories